तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अपने चरम पर है. राजनीतिक दलों और उनके नेता एक-दूसरे पर काफी कड़वे प्रहार कर रहे हैं. रविवार को विकराबाद के तंदूर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन ओवैसी पर काफी तीखे अंदाज में हमला बोला.
योगी ने कहा, 'तेलंगाना में यदि बीजेपी सत्ता में आई तो मैं आपको यकीन दिलाता हूं ओवैसी को तेलंगाना छोड़कर भागना पड़ेगा उसी तरह जैसी कि निजाम को हैदराबाद छोड़कर जाना पड़ा था.'
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath was addressing a public rally in Tandur, Vikarabad in Telangana and not Hyderabad, as reported earlier. https://t.co/SbGR1lljuT
— ANI (@ANI) December 2, 2018
यही नहीं योगी ने गोशमहल की अपनी रैली में मुस्लिम आतंकवाद पर वार करते हुए कहा, 'अगर यह मुस्लिम तुष्टिकरण नहीं होती तो देश के अंदर कोई भी आतंकी घटना घटित होती है तो उसके तार हैदराबाद से जुड़े हुए नहीं दिखाई देते.'
UP CM Yogi Adityanath in Goshamahal, Telangana: Agar ye Muslim tushtikaran nahi hoti to desh ke andar koi bhi aatanki ghatna ghatit hoti hai to uske taar iss Hyderabad se judte huye nahi dikhai dete. pic.twitter.com/lXKqbUOpvb
— ANI (@ANI) December 2, 2018
योगी के प्रहार से तिलमिलाए ओवैसी कहां चुप बैठने वाले थे. उन्होंने योगी को चुनौती देने वाले अंदाज में कहा कि हिंदुस्तान उनका है और वो यहीं पैदा हुए हैं. इसलिए वो कहीं नहीं जाएंगे बल्कि अंतिम सांस तक यहीं रहेंगे.
Asaduddin Owaisi in Malakpet, Hyderabad: Ye mulk aapka hai, mera nahi hai? Kya BJP ke khilaaf bolna, Modi ke khilaaf bolna, uski poliices ko criticise karna, RSS ke khilaaf bolna, Yogi par bolna, to kya mulk se bhaga denge? pic.twitter.com/u0pEiaWLVS
— ANI (@ANI) December 2, 2018
एएआईएमआईएम सांसद ने कहा, 'इनके यूपी सीएम हैदराबाद में टपक गए. बेचारे यूपी सीएम कह रहे हैं कि अगर तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनेगी तो ओवैसी को भगा देंगे. जिस तरह निजाम को भगाए थे. मैं इनको पूछ रहा हूं कि यह भगाने की बात तुम कब से कर रहे हो.'
Asaduddin Owaisi in Malakpet, Hyderabad: Inke UP CM Hyderabad mein tapak gaye. Bechare UP CM keh rahe hain ki agar Telangana mein BJP ki govt banegi to Owaisi ko bhaga denge, jis tarah Nizam ko bhagaye theyy. Main inko pooch raha hoon, ye bhagana ki baat tum kab se kar rahe ho? pic.twitter.com/2wr6FpKYai
— ANI (@ANI) December 2, 2018
ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी के अपने भाषण में निजाम पर गलतबयानी का आरोप लगाते हुए कहा, 'आप तारीख तो जानते नहीं, इतिहास में जीरो हैं आप. अगर पढ़ना नहीं आता तो पढ़ने वाले से पूछो. अगर पढ़ते तो मालूम होता कि निजाम हैदराबाद छोड़ कर नहीं गए, उनको राजप्रमुख बनाया गया था. चीन से जंग हुई थी तो यही निजाम ने अपना सोना बेच दिया था.'
A Owaisi in Hyderabad: Aap tareekh to jaante nahi, history mein zero hain aap. Agar padhna nahi aata to padhne wale se poocho. Agar padhte to malum hota ki Nizam Hyderabad chhod kar nahi gaye, unko Rajpramukh banaya gaya tha. China se jang hui to yahi Nizam ne apna sona bech diya
— ANI (@ANI) December 2, 2018
उन्होंने कहा, 'इनके (योगी की) क्षेत्र में इंसेफेलाइटिस से हर साल 150 बच्चे मरते हैं. बच्चे मर रहे हैं योगी, तुम्हारे गोरखपुर के दवाखाने में ऑक्सिजन नहीं है. तुमको वहां की फिक्र नहीं, तुम यहां आ रहे हो. यहां आकर नफरत की दीवार खड़ी करने की बात कर रहे हो.'
A Owaisi in Hyderabad: Inki constituency mein har saal 150 bachhe marte hain encephalitis se.Bachhe mar rahe hain Yogi,tumhare Gorakhpur ke dawakhaane mein oxygen nahi hai, tumko wahan ki fikr nahi,tum yahan aa rahe ho.Yahan aakar nafrat ki deewar khadi karne ki baat kar rahe ho. pic.twitter.com/L8CoveCbua
— ANI (@ANI) December 2, 2018
तेलंगाना की सभी 119 सीटों पर 7 दिसंबर को एक चरण में होगी वोटिंग
बता दें कि वर्ष 2014 में आंध्र प्रदेश से अलग होकर बने तेलंगाना में टीआरएस की सरकार है और कांग्रेस यहां विपक्ष में है. राज्य में ओवैसी की पार्टी चुनाव नहीं लड़ रही है. मगर वो हैदराबाद और आस-पास चुनाव प्रचार कर 2019 आम चुनाव से पहले पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के प्रयास में जुटे हैं.
तेलंगाना में कांग्रेस का तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) के साथ चुनावी समझौता हुआ है.
तेलंगाना की कुल 119 विधानसभा सीटों के लिए 7 दिसंबर को एक ही चरण में मतदान कराए जाएंगे. इसी दिन राजस्थान में भी चुनाव होने हैं.
तेलंगाना समेत पांचों चुनावी राज्यों के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित होंगे
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.