live
S M L

नवीन पटनायक से मुलाकात के बाद बोले केसीआर, देश को बदलाव की जरूरत

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भुवनेश्वर में ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात की.

Updated On: Dec 23, 2018 09:02 PM IST

FP Staff

0
नवीन पटनायक से मुलाकात के बाद बोले केसीआर, देश को बदलाव की जरूरत

2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष एकजुट होने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर चुका है. इस बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भुवनेश्वर में ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात की.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात के बाद कहा 'देश को एक बदलाव की जरूरत है जिसके लिए बातचीत शुरू हुई है. हम अपना काम कर रहे हैं लेकिन कुछ भी ठोस नहीं निकला है. हमने अभी बातचीत शुरू की है, हम फिर से मिलेंगे कि कैसे चीजों को आगे बढ़ाया जाए.

केसीआर ने कहा 'हमें देश भर के और लोगों से बात करने की जरूरत है. क्षेत्रीय दलों के एकीकरण की सख्त आवश्यकता है क्योंकि कांग्रेस और बीजेपी के लिए एक मजबूत विकल्प की दरकार है.'

वहीं ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव से मुलाकात के बाद कहा 'हमने समान विचारधारा वाले दलों की दोस्ती समेत कई चीजों पर चर्चा की. हमने यह नहीं सोचा है कि (संसदीय चुनाव) दूर है. वह अपनी जबरदस्त जीत के लिए भगवान जगन्नाथ को धन्यवाद देने के लिए ओडिशा आए.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi