राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी, कांग्रेस और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने दोनों राज्यों में अपने अभियान को तेज कर दिया है. वहीं बीजेपी की रैली के दौरान नारायणपेट में अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, तेलंगाना में कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में मस्जिद और चर्चों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया लेकिन मंदिरों के लिए नहीं. टीआरएस और कांग्रेस दोनों अल्पसंख्यकों को लुभाने में व्यस्त हैं.
#AmitShah in Narayanpet, Telangana: Congress in its manifesto promised free electricity to Masjids and Churches but not for Temples. Both TRS and Congress are engaged in minority appeasement pic.twitter.com/dChSXMobtX
— ANI (@ANI) December 2, 2018
केसीआर सरकार अब 17 सितंबर को लिबरेशन डे मनाती है
लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ओवैसी के डर के कारण, केसीआर सरकार अब 17 सितंबर को लिबरेशन डे मनाती है. यदि बीजेपी राज्य में सरकार बनाती है, यदि बीजेपी सत्ता में आती है तो हैदराबाद में लिबरेशन डे भव्य तरीके से मनाया जाएगा.
#AmitShah in Narayanpet, Telangana: Due to fear of Owaisi, KCR government no longer celebrates Liberation Day on 17th September. If BJP forms the govt in the state, Hyderabad Liberation Day will be celebrated in a grand way pic.twitter.com/HpWFPXBDSv
— ANI (@ANI) December 2, 2018
तीसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रवादी हैं
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, यह एक त्रिपक्षीय लड़ाई है. जहां एक तरफ केसीआर और चंद्रशेखर राव हैं जिन्होंने तेलंगाना को एमआईएमआईएम के आगे घुटने टेकने के लिए मजबूर किया है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस है जिसने सिद्धू को पाकिस्तान, वहां के सेनाध्यक्ष से गले मिलने के लिए भेजा. वहीं तीसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रवादी हैं.
BJP President Amit Shah in Narayanpet, Telangana: There is going to be a tripartite battle. On one side are TRS & Chandrashekhar Rao who made Telangana kneel before AIMIM, another is Congress who sent Sidhu to hug Pak army chief & on the third side are nationalists led by PM Modi pic.twitter.com/Xki18SKC8j
— ANI (@ANI) December 2, 2018
ओवैसी को तेलंगाना से भागना होगा
वहीं तेलंगाना के विकाराबाद स्थित तंदूर क्षेत्र में जनसभा को संबोधित कर रहे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- यदि बीजेपी सत्ता में आती है तो मैं आपको आश्वासन देता हूं कि ओवैसी को तेलंगाना से भागना होगा, ठीक उसी तरह जिस तरह निजाम को हैदराबाद से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा था.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath was addressing a public rally in Tandur, Vikarabad in Telangana and not Hyderabad, as reported earlier. https://t.co/SbGR1lljuT
— ANI (@ANI) December 2, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.