तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी सोनिया गांधी ने तेलंगाना के मेडचल में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि तेलंगाना अब गलत हाथों में चला गया है.
सोनिया गांधी का कहना है 'मां को पता है कि नवजात शिशु की देखभाल करना कितना महत्वपूर्ण है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि तेलंगाना के जन्म के बाद इसकी जिम्मेदारी उन लोगों के हाथों में चली गई जो खुद की देखभाल करते थे, आपकी नहीं.' तेलंगाना गठन के बाद सोनिया गांधी राज्य में पहली बार जनसभा को संबोधित कर रही थीं. सोनिया गांधी का कहना है कि तेलंगाना राज्य का गठन आसान नहीं था लेकिन कांग्रेस ने राजनीतिक नुकसान झेलकर इस राज्य का गठन किया. सोनिया का कहना है कि वो राज्य का विकास नहीं होने से दुखी हैं.
Mothers know how important it is to look after a newborn baby. It is unfortunate that after the birth of Telangana, your responsibility fell into the hands of those who cared for themselves, but not for you: UPA Chairperson Sonia Gandhi in Medchal. #TelanganaElections2018 pic.twitter.com/ll3RPIVfgg
— ANI (@ANI) November 23, 2018
तेलंगाना की टीआरएस सरकार पर निशाना साधते हुए सोनिया ने कहा कि तेलंगाना सरकार ने दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और छात्रों की अनदेखी की है और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव केवल अपने लिए और अपने करीबियों के लिए काम कर रहे हैं. सोनिया ने कहा कि तेलंगाना के गठन के बाद जो विकास अपेक्षित था, वह राव सरकार के कार्यकाल में नहीं हुआ.
When people of Telangana dreamed of forming the state, it was Sonia Gandhi Ji who stood by the people. If Telangana was formed, it was the public who formed it with their sweat and blood. Sonia Gandhi Ji also had a hand in its formation: Rahul Gandhi in Medchal. #Telangana pic.twitter.com/pZ8Di4NgVf
— ANI (@ANI) November 23, 2018
सोनिया गांधी के बाद राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा 'जब लोगों ने तेलंगाना बनाने का सपना देखा तो यह सोनिया गांधी थी जो लोगों के साथ खड़ी थीं. तेलंगाना का गठन यहां कि जनता के खून और पसीने से हुआ है. राज्य के गठन में सोनिया गांधी का भी हाथ रहा है. रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में टीआरएस शासन अब समाप्त होने वाला है.
तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान होना है तो वहीं 11 दिसंबर को मतगणना होगी.
नेपाल एक हिंदू बहुल देश है और देश में 2011 की जनगणना के अनुसार 81.3 प्रतिशत हिंदू हैं
'आलोचना' में उनकी किताबें पृथ्वीराज रासो की भाषा, इतिहास और आलोचना, कहानी नई कहानी, कविता के नए प्रतिमान, दूसरी परंपरा की खोज, वाद विवाद संवाद आदि मशहूर हैं
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा काफी अरसे तक एक-दूसरे के साथ रहे
आईसीसी ने यूएई के coach Irfan Ansari को दस साल के लिए बैन किया
जानकारी के मुताबिक इस भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश के मेरठ तक महसूस किए गए