राज्य विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के एक बार फिर सत्ता में आने की प्रबल संभावना को देखते हुए पार्टी मुख्यालय - तेलंगाना भवन में मंगलवार की दोपहर जश्न शुरू हो गया.
तेलंगाना भवन को बड़ी खूबसूरती से सजाने के साथ ही बड़ी संख्या में टीआरएस कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों पर नाचते, आतिशबाजी करते और मिठाई बांटते नजर आए. आज सुबह मतगणना शुरू होने के बाद उपलब्ध रुझानों के मुताबिक, राज्य में टीआरएस 6 सीटें जीत चुकी है और 80 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 21 सीटों पर आगे चल रही है.
ये भी पढ़ें: तेलंगाना चुनाव नतीजे 2018: जानें रिजल्ट की 10 बड़ी बातें
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने गजवेल विधानसभा क्षेत्र में 50 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है.
TRS President and Telangana caretaker Chief Minister K Chandrashekhar Rao wins from Gajwel constituency by over 50,000 votes. #TelanganaElections2018 (file pic) pic.twitter.com/UXP5UYOrnd
— ANI (@ANI) December 11, 2018
साथ ही टीआरएस के नेता और मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव 30 से ज्यादा वोटों से जीत गए हैं.
Telangana caretaker minister and TRS candidate Talasani Srinivas Yadav wins from Sanath Nagar constituency by 30,217 votes. pic.twitter.com/vaBz6vepzb
— ANI (@ANI) December 11, 2018
वहीं आंध्रप्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने जनता के इस फैसले का स्वागत किया है. नायडू ने कहा है कि लोगों ने ये समझ लिया है कि बीजेपी ने पिछले 5 साल में कुछ नहीं किया. लोग अब विकल्प तलाश रहे हैं. लोग बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में हमारे साथ हैं.
Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu: People recognize that BJP has done nothing in last 5 yrs and moving towards alternative. People are with us in our fight against BJP. These 5 states results will help form a strong alternative to the BJP. (file pic) #AssemblyElections2018 pic.twitter.com/jxCOPoNJjJ
— ANI (@ANI) December 11, 2018
वहीं कांग्रेस ने तेलंगानी की हार के लिए फिर से ठीकरा EVM के सिर पर फोड़ दिया है. कांग्रेस ने तेलंगाना सीईसी को शिकायत की है कि EVM में छेड़छाड़ की गई है.
(भाषा से इनपुट)
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh Results: शिवराज के घर पर अहम बैठक, सरकार बनाने के लिए जोड़-तोड़ शुरू
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.