तेलंगाना विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को निजामाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने टीआरएस प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केसीआर भी कांग्रेस की राह पर चल रहे हैं. उन्हें लगता है कि जब कांग्रेस बगैर कुछ किए सत्ता में आ सकती हैं तो मैं क्यों नहीं आ सकता.
निजामाबाद में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री कांग्रेस की राह पर चल रहे हैं. वे सोचते हैं कि बिना कुछ किए कांग्रेस चुनाव जीत सकती है तो वे भी जीत सकते हैं. लेकिन उनको यह समझना चाहिए कि राज्य का युवा जमीनी हकीकत से वाकिफ है.
The Chief Minister of this state is walking on Congress' path. He thinks that if Congress can win elections without doing anything, he too can do it. But he must know that youth of the state are aware of the ground realities: Prime Minister Narendra Modi in Nizamabad #Telangana pic.twitter.com/FKJauKqDXX
— ANI (@ANI) November 27, 2018
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) दोनों ही पार्टियां वंशवादी राजनीति में विश्वास करती हैं. ये दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. दोनों पार्टियां मुस्लिम तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करती हैं. किसी भी पार्टी में अंतरिम लोकतंत्र नहीं है.
राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ही चंद्रशेखर राव ने अप्रेंटिस की थी. उन्होंने कांग्रेस से सीखकर तेलंगाना को बर्बाद कर दिया. अब अगर पीएचडी (कांग्रेस) कर चुके लोग सत्ता में आएंगे तो वो राज्य की 100 गुना ज्यादा बर्बादी करेंगे.
सीएम ने कहा था निजामाबाद को बनाऊंगा लंदन
प्रधानमंत्री ने कहा, 'सीएम कहते थे मैं निजामाबाद को लंदन बनाऊंगा, स्मार्ट बनाऊंगा, लेकिन यहां तो बिजली, पानी, सड़क ऐसी सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं. आज मैंने हैलीकॉप्टर के पायलट से कहा कि आओ जरा देखकर आते हैं क्या किया... ऐसे राज्यों या शहर जिनकी आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर है, उनकी हालत भी इससे बेहतर है.'
The Chief Minister of this state says he will transform Nizamabad into London. But look at the condition of this region. The region lacks development: Prime Minister Narendra Modi in Nizamabad #TelanganaElections2018 pic.twitter.com/2Dx9vsYLJK
— ANI (@ANI) November 27, 2018
उन्होंने कहा, 'लंदन कैसा है? अरे मुख्यमंत्री जी वहां 5 साल रहकर देख कर जाओ...बहुत हो गया यहां. आपके यहां अंडरग्राउंड ड्रेनेज बन रही है, वह ड्रेनेज है या डैमेज का काम चल रहा है इसका निर्णय आपको करना है. ये ऐसे सीएम हैं, आधी-अधूरी बातें, आधे-अधूरे वादे, आधे-अधूरे कार्य और आधी-अधूरी सरकार. 5 साल भी वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने पूछा कि क्या ऐसा लोगों पर आप भरोसा करोगे?
यह चुनाव पल-पल का हिसाब मांगने का है
पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना अनेक वर्षों के संघर्ष से बना है. नौजवानों के बलिदान से बना है. उस संघर्ष और बलिदान को बर्बाद करने का किसी के पास कोई अधिकार नहीं है. तेलंगाना ने जो सपने देखे थे उन सपनों को बर्बाद करने का हक किसी भी राजनीतिक संगठन को नहीं है. लेकिन साथियों तेलंगाना को साढ़े चार साल हो गए, इन सरकार साढ़े चार साल से क्या काम किया. यह चुनाव सरकार से पाई-पाई का, पल-पल का हिसाब मांगने का चुनाव है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.