live
S M L

तेलंगाना चुनाव 2018: कांग्रेस ने जारी की 65 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

देर रात जारी की गई लिस्ट के अनुसार तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष एन. उत्तम कुमार रेड्डी हुजुरनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे

Updated On: Nov 13, 2018 03:09 PM IST

FP Staff

0
तेलंगाना चुनाव 2018: कांग्रेस ने जारी की 65 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपने 65 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. सोमवार रात दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की लंबी बैठक हुई. इसमें उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के बाद अंतिम मुहर लगाई गई. इस बैठक में तेलंगाना कांग्रेस के सभी नेता मौजूद थे.

सीईसी महासचिव मुकुल वासनिक द्वारा देर रात जारी की गई लिस्ट के अनुसार तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष एन. उत्तम कुमार रेड्डी हुजुरनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

2014 में आंध्र प्रदेश से अलग होकर बने तेलंगाना राज्य में कांग्रेस राज्य में के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाले टीआरएस सरकार को सत्ता से हटाने की कोशिशों में जुटी है. इसके तहत कांग्रेस यहां तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) के साथ विभिन्न सीटों पर चुनावी समझौते के लिए प्रयासरत है.

तेलंगाना में कुल 2.73 करोड़ वोटर हैं. विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में 32,574 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे.

119 विधानसभा सीटों वाले तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोटिंग होनी है. इसी दिन राजस्थान में भी चुनाव होगा.

तेलंगाना समेत पांच चुनावी राज्यों में वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.

(भाषा से इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi