तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को जारी वोटिंग के बीच कांग्रेस नेता पर हमले की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इस हमले में कांग्रेस नेता वामसी चंद रेड्डी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. रेड्डी नगर कुरनूल के जनगड रेड्डी पल्ली से विधायक रह चुके हैं.
बताया जा रहा है कि घटना शुक्रवार सुबह की है जहां कुछ अज्ञात लोगों ने महबूबनगर जिले के जनगड रेड्डी पल्ली गांव में कांग्रेस नेता पर हमला कर दिया. शुक्रवार यानी सात दिसंबर को वोटिंग के दौरान रेड्डी एक पोलिंग बूथ का दौरा करने पहुंचे थे, तभी लोगों ने उन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी.
हमले के बाद रेड्डी को हैदराबाद के NIMS अस्पताल ले जाया गया. इस मामले में तेलंगाना चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर डॉ रजत कुमार का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. कांग्रेस ने रेड्डी को कलवाकूर्ति सीट से मैदान में उतारा है.
राजस्थान से भी सामने आई झड़प की खबर
वहीं दूसरी तरफ राजस्थान विधानसभा चुनाव में जारी वोटिंग के दौरान भी जो गुटों में झड़प का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि राज्य के फतेहपुर शेखावटी में वोट डालने को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई. यहां के चमड़िया कॉलेज के पास विवाद हुआ. दो पक्षों में हुए झगड़े के दौरान एक व्यक्ति को चोट आई है, पुलिस ने लोगों को वहां से खदेड़ा. भारी पुलिस बल तैनात किया गया है
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.