ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के आरोपों का खंडन करते हुए कांग्रेस ने उनपर पलटवार किया है. दरअसल मंगलवार को ओवैसी ने कहा था तेलंगाना में रेली रद्द करने के लिए कांग्रेस ने उन्हें 25 लाख रुपए का ऑफर दिया था. उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता महेश्वर रेड्डी ने पलटवार करते हुए कहा है कि ओवैसी ने केवल सनसनी फैलाने के लिए एेसा बयान दिया है.
रेड्डी ने कहा कि, ' मैंने ओवैसी से कभी बात नहीं की. केवल सनसनी फैलान के लिए उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें 25 लाख का ऑफर दिया है.' कांग्रेस नेता ने कहा 'जो शख्स पहले से ही हजारों करोड़ों का मालिक है उन्हें मैं कैसे 25 लाख का ऑफर दे सकता हूं.' उन्होंने कहा कि, 'अगर ओवैसी इस बयान को सच साबित कर देते हैं तो मैं राजनीति छोड़ने के लिए तैयार हूं.'
Never spoke to him.Just to create sensation,he said I offered Rs 25 lakhs. How can I offer 25 lakhs to a man who has thousands of cr of money?Ready to quit politics if he proves it:Congress' Maheshwar Reddy on Owaisi's remark 'Cong offered Rs25 lakhs to cancel my rally in Nirmal' pic.twitter.com/MNVudEddj1
— ANI (@ANI) November 20, 2018
ओवैसी ने क्या कहा था?
इससे पहले ओवैसी ने कहा था कि तेलंगाना में चुनावी रैली रद्द करने के लिए कांग्रेस ने 25 लाख रुपए की पेशकश की थी. ओवैसी ने कहा कि यह ऑफर उन्हें आदिलाबाद जिले के निर्मल विधानसभा क्षेत्र में की जाने वाली उनकी रैली को रद्द करने के लिए दिया गया था. लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें खरीदा नहीं जा सकता. अहंकार में चूर कांग्रेस की पोल खोलने के लिए इससे ज्यादा और क्या सबूत पेश करें.
7 दिसंबर को होगी वोटिंग
तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए 7 दिसंबर को वोटिंग होनी है. इसी दिन राजस्थान में भी चुनाव होने हैं. तेलंगाना समेत पांचों चुनावी राज्यों के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित होंगे.
सिंह ने कहा, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद में मदद करता है, उसके साथ कोई क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए
अदालत ने मामले में सीबीआई के जरिए गवाहों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए 3, 4 अप्रैल की तारीख तय की.
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया जैश का आतंकी शाहनवाज कुलगाम और आकिब पुलवामा का रहने वाला है.
तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर उसे दो अंक देना गवारा नहीं है, क्योंकि इससे क्रिकेट महाकुंभ में इस चिर प्रतिद्वंद्वी को ही फायदा होगा
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं