तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पूर्व ही ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केसीआर को मुख्यमंत्री घोषित कर दिया है. ओवैसी ने कहा कि केसीआर ही राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे. बिना किसी के सहयोग के उनकी सरकार बनेगी, इसके बावजूद भी हम उनके साथ खड़े हैं. हमारी कोई मांग नहीं है. हम उनके साथ ना केवल एक समृद्ध तेलंगाना के लिए बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए भी खड़े हैं.
AIMIM Chief Asaduddin Owaisi: KCR will become CM and form government without any support but we stand with him. We’ve made no demands, we’re standing with him not only for a prosperous Telangana but also for nation building. #TelanganaElections2018 pic.twitter.com/sW5JwOJrsI
— ANI (@ANI) December 10, 2018
कुछ दिनों पूर्व ही ओवैसी ने केसीआर से मुलाकात की थी. मुलाकात से पूर्व उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि मैं तेलंगाना के कार्यवाहक और राज्य के अगले मुख्यमंत्री से मिलने जा रहा हूं. इंशाअल्लाह वे अपने दम पर सरकार बनाएंगे और मेरी पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण के बड़े लक्ष्य कि दिशा में यह हमारा पहला कदम है.
असदुद्दीन ओवैसी और केसीआर की यह मुलाकात तब हो रही है जब बीजेपी ने रविवार को कहा था कि वे टीआरएस को सपोर्ट करने के लिए तैयार है लेकिन इसके लिए केसीआर को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से दूरी बनानी होगी.
तेलंगाना के बीजेपी प्रमुख के लक्ष्मण ने कहा कि बीजेपी के सपोर्ट के बगैर तेलंगाना में कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना सकेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसी किसी भी पार्टी का साथ नहीं देगी जिसमें कांग्रेस और एआईएमआईएम हो.
ये भी पढ़ें- तेलंगाना: नतीजों से ठीक पहले KCR से मिलने पहुंचे ओवैसी, कहा- वे अपने दम पर बनाएंगे सरकार
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.