आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव को भी अब बिहार में डर सताने लगा है. तेजप्रताप ने बुधवार को अपने जनता दरबार में खुद इस बात का खुलासा किया.
दरअसल तेजप्रताप यादव ने आम लोगों के बीच आज भी जनता दरबार लगाया था. इसी दौरान उन्होंने कहा कि मुझे कहीं आने-जाने में अब काफी डर लगता है. तेजप्रताप ने कहा कि पता नहीं कब कौन किसे मार दे. तेजप्रताप ने इस बात की भी आशंका जताई है कि इनके जनता दरबार में आकर कोई बम न फेंक दे. इस दौरान तेजप्रताप ने नीतीश सरकार से अपनी सुरक्षा और बढ़ाने की मांग की है.
तेजप्रताप यादव इन दिनों पटना में पार्टी कार्यालय में लगातार जनता दरबार लगा रहे हैं और लोगों की समस्या सुन रहे हैं. पहली बार उन्होंने बिहार में सुरक्षा और कानून को लेकर बयान देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि उनकी इस मांग को सीएम नीतीश कुमार और बिहार सरकार कैसे पूरा करती है.
इससे पहले तेजप्रताप यादव ने नीतीश कुमार से बंगले की भी मांग की थी, जिसे पूरा करते हुए बिहार सरकार ने उनको नया बंगला अलॉट कर दिया था.
(न्यूज18 के लिए अमित कुमार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: कन्नड़ लेखक ने कहा- भगवान नहीं थे राम, इंसानों की तरह थे कमजोरियों के शिकार
ये भी पढ़ें: सफदर हाशमी: चौराहे को रंगशाला में तब्दील करता एक जादूगर
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.