live
S M L

बिहार में तेजप्रताप यादव को लगता है डर, सीएम नीतीश से मांगी सुरक्षा

तेजप्रताप यादव ने आम लोगों के बीच आज भी जनता दरबार लगाया था

Updated On: Jan 02, 2019 06:44 PM IST

FP Staff

0
बिहार में तेजप्रताप यादव को लगता है डर, सीएम नीतीश से मांगी सुरक्षा

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव को भी अब बिहार में डर सताने लगा है. तेजप्रताप ने बुधवार को अपने जनता दरबार में खुद इस बात का खुलासा किया.

दरअसल तेजप्रताप यादव ने आम लोगों के बीच आज भी जनता दरबार लगाया था. इसी दौरान उन्होंने कहा कि मुझे कहीं आने-जाने में अब काफी डर लगता है. तेजप्रताप ने कहा कि पता नहीं कब कौन किसे मार दे. तेजप्रताप ने इस बात की भी आशंका जताई है कि इनके जनता दरबार में आकर कोई बम न फेंक दे. इस दौरान तेजप्रताप ने नीतीश सरकार से अपनी सुरक्षा और बढ़ाने की मांग की है.

तेजप्रताप यादव इन दिनों पटना में पार्टी कार्यालय में लगातार जनता दरबार लगा रहे हैं और लोगों की समस्या सुन रहे हैं. पहली बार उन्होंने बिहार में सुरक्षा और कानून को लेकर बयान देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि उनकी इस मांग को सीएम नीतीश कुमार और बिहार सरकार कैसे पूरा करती है.

इससे पहले तेजप्रताप यादव ने नीतीश कुमार से बंगले की भी मांग की थी, जिसे पूरा करते हुए बिहार सरकार ने उनको नया बंगला अलॉट कर दिया था.

(न्यूज18 के लिए अमित कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: कन्नड़ लेखक ने कहा- भगवान नहीं थे राम, इंसानों की तरह थे कमजोरियों के शिकार

ये भी पढ़ें: सफदर हाशमी: चौराहे को रंगशाला में तब्दील करता एक जादूगर

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi