हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
शादी के छह महीने पूरे होने से पहले ही पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी देकर मीडिया की सुर्खियों में आए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के पुत्र एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने ब्रज में दिवाली मनाई. यहां दो दिन बिताकर शुक्रवार को वो दिल्ली रवाना हो गए.
गोवर्धन पूजा का पर्व तेजप्रताप ने वृन्दावन में मनाया. और भाईदूज के मौके पर गोवर्धन पहुंचकर गिरिराज पर्वत की परिक्रमा लगाई. वृन्दावन गोवर्धन और बाद में बरसाना के मंदिरों में दर्शन करने के बाद वो अपने छोटे भाई का जन्मदिन मनाने के लिए दिल्ली रवाना हो गए.
तेजप्रताप यादव गुरुवार को अचानक ही अपने आधा दर्जन मित्रों के साथ वाराणसी से सड़क मार्ग के जरिए वृन्दावन के चैतन्य विहार स्थित वृन्दा धाम पहुंचे. यहां उन्होंने गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया.
शुक्रवार की सुबह ही तेजप्रताप अकेले ही कार में गोवर्धन से तीन किमी दूर राधाकुण्ड कस्बे में पहुंच गए. वहां स्थित राधा कुण्ड में स्नान किया और फिर करीब दो बजे एक तिपहिया में बैठकर गिरिराज पर्वत की सप्तकोसीय परिक्रमा लगाने निकल पड़े.
तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई देने दिल्ली पहुंचे तेजप्रताप:
इस बीच, परिक्रमा में पड़ने वाले सभी मंदिरों को शीष नवाते हुए उन्होंने राधाकुण्ड एवं कुसुम सरोवर पर कुछ समय के लिए विश्राम भी किया. इस दौरान वह पूरी तरह से भक्तिभाव में डूबे नजर आए. बाद में, उनके साथी भी उनके साथ शामिल हो गए.
वृन्दावन, राधाकुण्ड, गोवर्धन, बरसाना आदि किसी भी स्थान पर उन्होंने मीडिया से सीधे बातचीत नहीं की. मीडिया से वह पूरी तरह से दूरी बनाए रहे. हां, इतना जरूर था कि उन्होंने किसी को फोटो लेने से नहीं रोका.
परिक्रमा समाप्त कर उन्होंने गिरिराज मुखारबिन्दु मंदिर के दर्शन किए और फिर बरसाना होते हुए दिल्ली की ओर निकल गए. दिल्ली पहुंचकर तेजप्रताप ने अपने छोटे भाई और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई दी.