live
S M L

तेजस्वी ने मोदी, शाह पर लालू के खिलाफ साजिश रचने का लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा यहां आयोजित विपक्षी दलों की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए यादव ने उन्हें 'झूठ का निर्माता, थोकविक्रेता और वितरक बताया

Updated On: Jan 19, 2019 09:12 PM IST

FP Staff

0
तेजस्वी ने मोदी, शाह पर लालू के खिलाफ साजिश रचने का लगाया आरोप

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को बीजेपी पर लालू यादव के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी देश को सांप्रदायिकता के आधार पर बांटना चाहती है. उसके इस प्रयास में जब हमने साथ नहीं दिया तो उन्होंने एक साजिश के तहत सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को उनके पिता लालू प्रसाद और परिवार के पीछे लगाया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा यहां आयोजित विपक्षी दलों की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए यादव ने उन्हें 'झूठ का निर्माता, थोकविक्रेता और वितरक बताया.' उन्होंने विपक्ष के नेताओं को एक मंच पर लाने के लिए बनर्जी की तारीफ की और सभी नेताओं से अनुरोध किया कि बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए साथ खड़े हों.

मोदी जी झूठ के निर्माता, थोक विक्रेता और वितरक हैं

यादव ने कहा कि ममता हमेशा 'दुख-सुख' में उनके पिता (लालू प्रसाद) के साथ खड़ी रहीं हैं. उन्होंने बंगाल में रह रहे बिहार के लोगों से अनुरोध किया कि इसे ध्यान में रखते हुए उनकी राजनीतिक लड़ाई को मजबूती दें. प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'मोदी जी झूठ के निर्माता, थोक विक्रेता और वितरक हैं.वह एक झूठ बोलते हैं और उसके साथ तोहफे में 10 और झूठ देते हैं.'

होटल के बदले जमीन घोटाले में खुद आरोपों का सामना कर रहे आरजेडी नेता ने कहा, 'अगर आप उनसे (नरेंद्र मोदी और अमित शाह से) हाथ मिला लेंगे तो आप ‘राजा हरिशचंद्र’ हो जाएंगे. वरना वे आपके पीछे सीबीआई और ईडी को लगा देंगे जिनके साथ ऐसे लोगों के खिलाफ उनका ग‍ठजोड़ है.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi