live
S M L

तेजस्वी यादव बोले- नैतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं सीएम नीतीश कुमार

तेजस्वी ने कहा, आप कभी नहीं पाएंगे कि नीतीश कुमार ने अपनी भूल को स्वीकार किया हो

Updated On: Jan 16, 2019 07:42 PM IST

FP Staff

0
तेजस्वी यादव बोले- नैतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं सीएम नीतीश कुमार

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'भारतीय राजनीति में ऐसा कोई नहीं है जो नीतीश कुमार के स्तर पर हो. वह न केवल राजनीतिक, नैतिक और सामाजिक रूप से निंदनीय हैं बल्कि नैतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं.

तेजस्वी ने कहा, 'आप कभी नहीं पाएंगे कि नीतीश कुमार ने अपनी भूल को स्वीकार किया हो. वह हमेशा सहयोगियों और विरोधियों पर आरोप लगाते हैं.' तेजस्वी ने यह बातें नीतीश के गठबंधन छोड़ने के मुद्दे पर कहीं.

गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 'अक्षमता' की वजह से उन्हें महागठबंधन से अलग होने का फैसला लेना पड़ा था. उन्होंने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर राहुल ने कोई स्टैंड नहीं लिया था. इस बारे में रूख साफ नहीं करने की वजह से उन्होंने महागठबंधन से अलग होने का कदम उठाया.

नीतीश कुमार ने दावा किया था कि उनकी पार्टी ने 2015 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 40 सीटें दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि 'राहुल ने उन्हें निराश किया जब उन्होंने इस बारे में कोई बयान तक नहीं दिया, जिससे कि मैं गठबंधन छोड़ने के बारे में दोबारा विचार करता.

नीतीश कुमार ने कहा था, ‘हमेशा से मेरा रुख रहा है कि अपराध, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता से कोई समझौता नहीं होगा. उनकी कार्यशैली इस तरह की थी कि मेरे लिए काम करना मुश्किल होता जा रहा था. सभी स्तरों पर हस्तक्षेप था. उनके लोग अपने फरमानों के साथ थाने में टेलीफोन करते थे.’ सीएम नीतीश कुमार ने एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में ये बातें कहीं थीं.

ये भी पढ़ें: खुद को पीएम कैंडिडेट की तरह प्रोजेक्ट कर मायावती ने मोदी के साथ राहुल को भी दी चुनौती

ये भी पढ़ें: राहुल की वजह से लिया था महागठबंधन से अलग होने का फैसला- नीतीश कुमार

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi