आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने हरियाणा के गुरुग्राम में पीएम मोदी पर निशाना साधा और राम मंदिर के मुद्दे पर बयान दिया. आरजेडी की रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा, 'जो लोग सच बोल रहे हैं उन्हें सजा दी जा रही है, जब आप सवाल पूछते हैं तो सत्ता में बैठे लोग जवाब देने के बजाय समाज में जहर फैलाते हैं.'
तेजस्वी ने कहा, 'पीएम मोदी भूल रहे हैं कि अगर वह चौकीदार हैं तो देश के लोग थानेदार हैं.' राममंदिर के मुद्दे पर चुटकी लेते हुए तेजस्वी ने कहा, 'एक बार भगवान राम और सीता मां स्वर्ग में थे, वहां राम को हिचकी आती है तो सीता मां पूछती हैं कि हिचकी क्यों आ रही है, राम ने कहा कि चुनाव सामने हैं, इसलिए बीजेपी याद कर रही है.'
Tejashwi Yadav, RJD at a rally in Gurugram: People who speak the truth are being punished. When you ask questions, then ppl in power instead of answering your questions spread venom in society. PM is forgetting if he is ‘chowkidaar’, then ppl of country are ‘thanedaar’. #Haryana pic.twitter.com/b11cWR8Pfj
— ANI (@ANI) February 2, 2019
#WATCH Tejashwi Yadav, RJD at a rally in Gurugram on #RamMandir : Bhagwan Ram aur Sita maiya swarg mein, Bhagwan Ram ko hichki aati hai. Sita maiya poochti hai kyu hichki aarahi hai, Ram ji kehte hain chunaav saamne aagaya hai, BJP yaad kar rahi hai.#Haryana pic.twitter.com/99lsZ0kHm3
— ANI (@ANI) February 2, 2019
तेजस्वी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को एक पत्र भी लिखा है. तेजस्वी यादव ने लिखा, राज्य में असामाजिक तत्वों को खुली छूट दे दी गई है जिससे वह बिना डर के अपराध करते रहें. दिन दहाड़े लोगों की सुपारी देकर राजनैतिक हत्या हो रही है.
उन्होंने कहा कि बलात्कार, वसूली के लिए अपहरण, और विभिन्न तरह के अपराध सत्ता के करीब रहने वाले लोगों के समर्थन से हो रहा है, आए दिन ऐसी खबरें आ रही हैं. तेजस्वी ने यह भी कहा कि सीएम की भूमिका जनता की रक्षा करने की है, लेकिन दुर्भाग्य से, वह इस मुख्य काम को भूलते जा रहे हैं.
My letter to Bihar CM Sh. Nitish Kumar Ji on deteriorating law and order situation in the state.
Rather than ‘Crime Prevention’ Bihar CM is hell-bent on “Criminal Protection”. CM’s role is to protect public safety but unfortunately, he seems to be forgetting this core function. pic.twitter.com/XYIbsJmozB— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 2, 2019
ये भी पढ़ें: गुजरात का CM था तब मुझसे भी होती थी पूछताछ, तो आपको क्यों डर लग रहा है दीदी: PM मोदी
ये भी पढ़ें: Budget 2019: पॉपुलिस्ट है लेकिन मिडिल क्लास के लिए आखिरकार कारगर साबित हो सकता है ये बजट
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.