live
S M L

राम मंदिर: तेजस्वी यादव ने ली चुटकी- राम को हिचकी आती है क्योंकि चुनाव के वक्त बीजेपी याद करती है

तेजस्वी ने कहा, पीएम मोदी भूल रहे हैं कि अगर वह चौकीदार हैं तो देश के लोग थानेदार हैं

Updated On: Feb 02, 2019 04:47 PM IST

FP Staff

0
राम मंदिर: तेजस्वी यादव ने ली चुटकी- राम को हिचकी आती है क्योंकि चुनाव के वक्त बीजेपी याद करती है

आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने हरियाणा के गुरुग्राम में पीएम मोदी पर निशाना साधा और राम मंदिर के मुद्दे पर बयान दिया. आरजेडी की रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा, 'जो लोग सच बोल रहे हैं उन्हें सजा दी जा रही है, जब आप सवाल पूछते हैं तो सत्ता में बैठे लोग जवाब देने के बजाय समाज में जहर फैलाते हैं.'

तेजस्वी ने कहा, 'पीएम मोदी भूल रहे हैं कि अगर वह चौकीदार हैं तो देश के लोग थानेदार हैं.' राममंदिर के मुद्दे पर चुटकी लेते हुए तेजस्वी ने कहा, 'एक बार भगवान राम और सीता मां स्वर्ग में थे, वहां राम को हिचकी आती है तो सीता मां पूछती हैं कि हिचकी क्यों आ रही है, राम ने कहा कि चुनाव सामने हैं, इसलिए बीजेपी याद कर रही है.'

तेजस्वी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को एक पत्र भी लिखा है. तेजस्वी यादव ने लिखा, राज्य में असामाजिक तत्वों को खुली छूट दे दी गई है जिससे वह बिना डर के अपराध करते रहें. दिन दहाड़े लोगों की सुपारी देकर राजनैतिक हत्या हो रही है.

उन्होंने कहा कि बलात्कार, वसूली के लिए अपहरण, और विभिन्न तरह के अपराध सत्ता के करीब रहने वाले लोगों के समर्थन से हो रहा है, आए दिन ऐसी खबरें आ रही हैं. तेजस्वी ने यह भी कहा कि सीएम की भूमिका जनता की रक्षा करने की है, लेकिन दुर्भाग्य से, वह इस मुख्य काम को भूलते जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: गुजरात का CM था तब मुझसे भी होती थी पूछताछ, तो आपको क्यों डर लग रहा है दीदी: PM मोदी

ये भी पढ़ें: Budget 2019: पॉपुलिस्ट है लेकिन मिडिल क्लास के लिए आखिरकार कारगर साबित हो सकता है ये बजट

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi