बीजेपी ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव कोर्ट के आदेश के बाद अनर्गल बयान देकर राजनीति के स्तर को गिरा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि लालू यादव को चारा घोटाले के एक मामले में सीबीआई अदालत ने 14 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है तो यह लालू यादव की करनी की भरनी है.
दीपक प्रकाश ने कहा, ‘तेजस्वी और आरजेडी निश्चिंत रहे, झारखंड में बीजेपी का सुशासन है और यहां नियमों के तहत लालू यादव को हर तरह की सुरक्षा प्रदान की जा रही है और आगे भी प्रदान की जाएगी.’
सजा के बाद तेजस्वी ने कहा, लालू के जान को खतरा
इससे पूर्व तेजस्वी यादव ने चारा घोटाले में लालू के खिलाफ अदालत का फैसला आने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा था, ‘जिस प्रकार भाजपा और उसकी राज्य तथा केंद्र की सरकार लालू और उनके परिजनों के खिलाफ राजनीतिक विद्वेष से जुटी हुई हैं इससे उन्हें लगता है कि लालू की जान को खतरा है.’
बिरसा मुंडा जेल में बंद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव एवं उनकी पार्टी को आज उस समय तगड़ा झटका लगा जब यहां विशेष सीबीआई अदालत ने दुमका कोषागार से तीन करोड़, तेरह लाख रुपए का गबन करने के चौथे मामले में भी 14 वर्ष के सश्रम कारावास एवं साठ लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई.
साथ ही अदालत ने इस मामले में लालू समेत सभी आरोपियों द्वारा वर्ष 1990 के बाद से अर्जित सभी संपत्तियों की जांच करने और उनकी जब्ती की कार्रवाई के भी निर्देश दिए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.