live
S M L

उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज, मायावती से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव

एसपी-बीएसपी गठबंधन में आरजेडी भी दिलचस्पी लेती हुई दिखाई दे रही है. वहीं अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मायावती से मिलने पहुंचे हैं.

Updated On: Jan 13, 2019 10:47 PM IST

FP Staff

0
उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज, मायावती से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव

2019 के लोकसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने बाकी हैं. ऐसे में राजनीति दल अपने-अपने जोड़-तोड़ में लग गए हैं. इनमें हाल ही में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए एक साथ आ गए हैं. हालांकि इस गठबंधन में आरजेडी भी दिलचस्पी लेती हुई दिखाई दे रही है. अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मायावती से मिलने पहुंचे हैं.

उत्तर प्रदेश में मायावती और अखिलेश यादव के एक साथ आने से सियासी हलचल भी तेज हो चुकी है. जिसके बाद राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती से मिलने उनके आवास लखनऊ पहुंचे. रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजस्वी एसपी-बीएसपी गठबंधन को अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं. वहीं मायावती के आवास तेजस्वी उन्हें जन्मदिन की बधाई भी देने पहुंचे. मायावती का जन्मदिन 15 जनवरी को है.

हालांकि मायावती और तेजस्वी की मुलाकात लोकसभा चुनाव 2019 से जोड़कर देखी जा रही है. लोकसभा चुनाव में तेजस्वी की पार्टी आरजेडी का लक्ष्य भी बीजेपी को मात देना है. ऐसे में बिहार में भी तेजस्वी मजबूती के साथ बीजेपी का सामना करने के लिए लगातार दौरे कर रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi