बिहार में हर पल बदलते सियासी समीकरण के बीच बुधवार को जेडीयू और आरजेडी की बैठकें बेहद अहम मानी जा रही है.
दरअसल, जनता दल यूनाइटेट और राष्ट्रीय जनता दल ने अलग-अलग विधानमंडल की बैठक बुलाई है. आरजेडी विधानमंडल की मीटिंग दोपहर 12 बजे होगी तो जेडीयू की बैठक बुधवार शाम 5.30 बजे. माना जा रहा है कि इन बैठकों में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर कोई फैसला लिया जा सकता है.
नीतीश ने अचानक लिया फैसला
दरअसल, दिल्ली दौरे से लौटने बाद अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना फैसला बदल लिया. नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायक दल की बैठक बुलाने का फैसला किया. पहले यह बैठक 27 जुलाई को होनी थी. अब यह बुधवार शाम 5.30 बजे होगी.
इस बीच बिहार के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी दिल्ली से पटना पहुंच गए हैं. यदि सियासी संकट के बीच तेजस्वी यादव इस्तीफा देते हैं या फिर उन्हें बर्खास्त किया जाता है तो फिर राज्यपाल की भूमिका बेहद अहम होगी. इसकी भी चर्चा है कि तेजस्वी को बर्खास्त करने की स्थिति में आरजेडी अपना समर्थन नीतीश सरकार से वापस ले ले. और फिर अल्पमत सरकार को बीजेपी का समर्थन मिल जाए.
आरजेडी विधायकों को हिदायत
इधर, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर बुधवार को आरजेडी विधायक मंडल दल की बैठक है. दोपहर 12 बजे शुरू होने वाली मीटिंग में भाग लेने के लिए तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना लौट आए हैं. इस मीटिंग में आरजेडी के सभी विधायकों ओर एमएलसी को उपस्थित रहने की हिदायत दी गई है.
यह बैठक बिहार विधानसभा के 28 तारीख को शुरू होने वाले सत्र को लेकर है. इस बैठक में विधानसभा में तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर आवाज उठाने वाली विपक्ष को कैसे जवाब दिया जाए, इस पर भी रणनीति बनेगी. साथ ही बिहार में चल रहे ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी.
( साभार: न्यूज 18 )
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.