live
S M L

तेज प्रताप ने छोटे भाई तेजस्वी को जनता दरबार में शामिल होने का दिया 'ऑफर'

तेज प्रताप तलाक प्रकरण के बाद नए तेवर में नजर आ रहे हैं. अपनी राजनीतिक सक्रियता के तहत उन्होंने पटना में आरजेडी दफ्तर में लगातार दूसरे दिन जनता दरबार लगाया

Updated On: Dec 26, 2018 04:54 PM IST

FP Staff

0
तेज प्रताप ने छोटे भाई तेजस्वी को जनता दरबार में शामिल होने का दिया 'ऑफर'

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पटना में पार्टी कार्यालय में बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी जनता दरबार लगाया.

एनडीटीवी के अनुसार तेज प्रताप ने कहा, उन्हें खुशी होगा यदि उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव जनता दरबार में शामिल होंगे. तेजस्वी ने फेसबुक पोस्ट में और ट्वीट कर कहा, 'लोगों के मुद्दे छोड़ कुर्सी पर बैठे अपने आकाओं के इशारे पर भाई-भाई में दरार की मनगढ़ंत कहानियां चलाने वाले चंद लोग कान खुलकर सुन लें. मेरी लड़ाई किसान, महिला और नौजवानों को ठगने वाली जनविरोधी सरकार से है. और उनके खिलाफ जंग लड़ूंगा और इन्हें परास्त भी करूंगा. रोक सको तो रोक लो...'

इससे पहले सोमवार को बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि पार्टी की कमान यदि उन्हें सौंपी गई तो वो पीछे नहीं हटेंगे. हालांकि उनके आरजेडी के अध्यक्ष बनने की संभावना को लेकर पूछे सवालों का पार्टी के अन्य नेताओं ने जवाब नहीं दिया.

पार्टी में RSS विचारधारा वाले कुछ लोग हैं 

तेज प्रताप ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'पार्टी में आरएसएस विचारधारा वाले कुछ लोग हैं, जो मुझसे निजी रूप से मिल लें तो उनके विचार बदल जाएंगे. मैं नहीं जानता वो क्या कह रहे हैं और क्यों कह रहे हैं. चुनाव करीब हैं और टिकट चाहने वाले कई लोग बेफिजूल बयानबाजी कर रहे हैं.'

उन्होंने फिर दोहराया कि वो तेजस्वी यादव को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाने के लिए काम करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा, 'सार्वजनिक रूप से मैंने अपनी प्रतिबद्धता बहुत पहले जताई थी. मैंने महाभारत के प्रसंग की भी याद दिलाई थी. मैंने बार-बार यह कहा है कि तेजस्वी 'अर्जुन' हैं और मैं 'कृष्ण' के भूमिका में रहूंगा. मैं उसका मार्ग दर्शन करूंगा.' तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि कुछ लोग भाइयों के बीच दरार डालना चाहते हैं.

यह पूछने पर कि क्या वह चाहते हैं कि तेजस्वी जनता दरबार में शामिल हों, उन्होंने कहा क्यों नहीं?

बता दें कि 2 नवंबर को पटना के फैमिली कोर्ट में अपनी पत्नी से तलाक की अर्जी सौंपने के बाद से तेज प्रताप और उनके भाई तेजस्वी एक साथ सार्वजनिक रूप से नहीं देखे गए हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi