आंध्र प्रदेश के तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के एक विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. हिंदुपुरम के विधायक और फिल्म अभिनेता नंदमुरी बालकृष्णा ने मर्यादा की सारी हदों को लांघते हुए पीएम मोदी को गद्दार और नमक हराम तक कह डाला.
Traitor, 'namak-haraam', come out & face people, they'll beat you up & make you run. No matter where you go & hide, even if you hide in a bunker Bharat Mata will bury you. Rebellion has begun & we'll not stay quiet: TDP MLA Nandamuri Balakrishna on PM #SpecialStatus (20.4.18) pic.twitter.com/nW8kLWqIoB
— ANI (@ANI) April 21, 2018
बालकृष्णा ने आंध्र प्रदेश को स्पेशल राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने पर पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि गद्दार, नमक हराम बाहर आओ और लोगों का सामना करो. लोग आपको मार कर भगा देंगे. उन्होंने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां जाते और छुपते हैं, अगर आप बंकर में छिपते हैं, भारत माता आपको दफन कर देंगी.
बालकृष्णा ने धमकी देते हुए कहा कि विद्रोह शुरू हो गया है और हम चुप नहीं रहने वाले. विद्रोह के बाद बात आगे भी बढ़ सकती है.
उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि वो आंध्र प्रदेश में ओछी राजनीति कर रहे हैं. उनकी कोशिश उत्तर भारतीय और दक्षिण भारतीय लोगों के बीच अलगाव पैदा करने की है.
विधायक ने कहा कि बीजेपी चाहे किसी भी तरह की राजनीति करें, आगामी चुनाव में उसे आंध्र और पूरे दक्षिण में एक सीट पर भी जीत नहीं मिलेगी. यह उनका विश्वास है. बालकृष्णा ने आगे कहा है कि केंद्र और टीडीपी के बीच का संबंध खत्म हो चुका है.
AP CM Naidu's brother-in-law&party MLA Balakrishna talks like a lunatic.What is the kind of language he uses? Does he have sense? I think he has to be treated for mental illness. He has to be expelled from the party: Sudhish Rambhotla, BJP on TDP's Balakrishna comments on PM Modi pic.twitter.com/UKtyR7CPa9
— ANI (@ANI) April 21, 2018
बालकृष्ण के इस बयान पर बीजेपी नेता सुधीश राम भोटला ने कहा कि मुख्यमंत्री के रिश्तेदार और टीडीपी के विधायक पागलों जैसी बात कर रहे हैं. किस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, क्या उन्हें इस बात की समझ है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें मानसिक बीमारी का इजाल कराना चाहिए. उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाना चाहिए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.