तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के निधन के एक हफ्ते के भीतर ही उनके उत्तराधिकार को लेकर उनके दोनों के बीच मतभेद की खबरें आने लगी हैं.
सूत्रों के अनुसार द्रविड़ मुनेत्र कडगम (डीएमके) की बागडोर और करुणानिधि के उत्तराधिकार को लेकर उनके दोनों बेटों एमके स्टालिन और अड़ागिरि के बीच विवाद पैदा हो गया है.
Less than a week after #Karunanidhi's death, elder son MK Alagiri has challenged his younger brother Stalin for party leadership | #StalinVsAlagiri
Get #LIVE updates herehttps://t.co/n5vgyJmEAF— News18 (@CNNnews18) August 13, 2018
मरीना बीच पर करुणानिधि की समाधि पर मीडिया से बातचीत करते हुए अड़ागिरि ने दावा किया कि पार्टी का कैडर मेरे साथ है. यह जो कुछ भी हो रहा है उससे मैं दुखी हूं.
My father's true relatives are all are on my side. All the supporters in Tamil Nadu are on my side & are encouraging me only. Only time will give the answers...that is all I am willing to say now: MK Alagiri, late DMK Chief M #Karunanidhi's son, in Chennai #TamilNadu pic.twitter.com/3dAWMV0a6V
— ANI (@ANI) August 13, 2018
करुणानिधि ने एमके स्टालिन को राजनीतिक तौर पर अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. लेकिन उनके निधन के बाद पार्टी की बागडोर किसके हाथ में होगी, इसे लेकर अब विवाद हो गया है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस पर न्यूज़18 से बातचीत में अड़ागिरि को उद्दंड करार दिया. उन्होंने कहा कि स्टालिन अनुशासित होकर संगठन चलाते हैं जबकि अलागिरि के अंदर जबरन सब कुछ हासिल करने की प्रवृत्ति है.
Alagiri is just a person who wants everything under his command. He has no democratic spirit. Implosion of DMK is limited: @Swamy39 tells @Zakka_Jacob | #StalinVsAlagiri pic.twitter.com/0Qu4Ee3nkz
— News18 (@CNNnews18) August 13, 2018
करुणानिधि की लंबी बीमारी के बाद बीते 7 अगस्त को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में निधन हो गया था. उन्हें 28 जुलाई की रात ब्लड प्रेशर लो हो जाने के बाद यहां भर्ती कराया गया था.
करुणानिधि ने तीन शादियां की थीं. एमके स्टालिन करुणानिधि और उनकी दूसरी पत्नी दयालु अम्मल के बेटे हैं. एमके अड़ागिरि, एकके थामिलारासु और सेल्वी स्टालिन के सगे भाई-बहन हैं. जबकि, एमके अड़ागिरि और कनिमोझी सौतेले भाई-बहन हैं.
एमके स्टालिन पहले से ही डीएमके के कार्यवाहक प्रभारी हैं. यह उत्तराधिकार का मुद्दा शायद 2017 की शुरुआत में ही 'कलाइनार' (करुणानिधि) के लगातार बिगड़ती सेहत को देखते हुए किया गया था. स्टालिन का पार्टी पर पूरा नियंत्रण है. स्टालिन की स्थिति 2013 से ही पार्टी में काफी मजबूत है. स्टालिन के कार्यवाहक प्रभारी बनने के बाद अड़ागिरि के प्रति निष्ठा रखने वाले पार्टी के नेताओं को या तो दरवाजा दिखाया गया था या उनको पद से हटा दिया गया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.