अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) के 18 विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने के बाद चेन्नई स्थित एमएलए हॉस्टल में उनके कमरों को सील कर दिया गया है. साथ ही उनसे अपने ऊपर बकाए का भुगतान करने को कहा गया है.
विधानसभा सचिव के श्रीनिवासन की ओर से जारी एक नोटिस विधायकों के कमरे पर लगाया गया है. नोटिस में कहा गया है कि विधायक अधिकारी को सूचित करने के बाद एक अवर सचिव (हॉस्टल प्रशासन) की मौजूदगी में अपना सामान ले जाएं.
‘दल-बदल’ करने पर पिछले साल विधानसभा अध्यक्ष पी धनपाल ने 18 विधायकों को अयोग्य ठहरा दिया था. इसके बाद 25 अक्टूबर को मद्रास हाईकोर्ट के उनकी अयोग्यता को बरकरार रखे जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है.
हाईकोर्ट ने 14 जून को तत्कालीन चीफ जस्टिस द्वारा एआईएडीएमके के 18 विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने के फैसले को बरकरार रखा था. इस फैसले से पलानीस्वामी सरकार को बड़ी राहत मिली थी.
इससे पहले, 14 जून को तत्कालीन चीफ जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस एम सुंदर की एक पीठ ने मामले पर खंडित फैसला सुनाया था.
नोटिस के मुताबिक, ‘वो विधायकों को मुहैया कराए जाने वाले आवासीय क्वार्टर सहित किसी भी सुविधा के हकदार नहीं हैं.’
ऐसा दल-बदल के लिये पिछले साल विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उन्हें अयोग्य ठहराए जाने के मद्देनजर किया जा रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.