मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने सरकार तो बना ली है लेकिन अब तक सिर्फ राज्य का मुख्यमंत्री ही तय किया गया था. कमलनाथ ने पहले ही राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण कर ली है. हालांकि उनके साथ किसी मंत्री ने शपथ नहीं ग्रहण की थी. मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद अब मंत्रियों के शपथ ग्रहण की भी रस्म अदायगी का समय भी आ गया है.
दरअसल पार्टी ने घोषणा की है कि मध्य प्रदेश के कैबीनेट मंत्री आगामी 25 दिसंबर को शपथ ग्रहण करेंगे. तमाम मंत्री भोपाल स्थित राज भवन में शपथ ग्रहण करेंगे. गौरतलब है कि राज्य में सरकार बनाने के बाद सिर्फ कमलनाथ ने ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
Swearing-in ceremony of the Madhya Pradesh cabinet ministers to be held on 25th December at Raj Bhavan in Bhopal.
— ANI (@ANI) December 22, 2018
कांग्रेस पार्टी ने करीब डेढ़ दशकों का सत्ता वनवास काटने के बाद राज्य की बीजेपी नीत शिवराज सरकार को हरा मध्य प्रदेश में वापसी की है. पिछले दिनों हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में से कांग्रेस ने बीजेपी से तीन राज्य जीत लिए थे.
इन राज्यों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नाम हैं. उन राज्यों में भी अभी सिर्फ मुख्यमंत्रियों ने ही शपथ ग्रहण की है. मध्य प्रदेश के बाद उन राज्यों में भी तमाम मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह होने का अंदाजा लगाया जा रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.