दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा एलजी निवास पर दिए जा रहे धरने की चौतरफा आलोचना हो रही है. स्वराज इंडिया पार्टी ने केजरीवाल के धरने को तमाशा बताया है. स्वराज इंडिया ने कहा कि पूरी दिल्ली पानी की समस्या से जूझ रही है, ऐसे में केजरीवाल काम छोड़कर एसी कमरे में धरने पर बैठे हैं.
बता दें कि स्वराज इंडिया ने 16 जून से जल स्वराज मुहिम चलाने का ऐलान किया है जिसमें वह दिल्ली सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करेगी. स्वराज इंडिया का कहना है कि किसी पार्टी ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग पर विचार नहीं किया. जहां बीजेपी और कांग्रेस इस मुद्दे पर दोगला चेहरा दिखा रहे हैं वहीं आम आदमी पार्टी अपनी राजनीति चमकाने में लगी है.
स्वराज इंडिया ने केजरीवाल पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि दिल्लीवासियों को पानी पहुंचाने और लोकपाल बिल के मुद्दों पर केजरीवाल को किसी दर्जे की जरूरत नहीं थी. जब तक दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिलता, दिल्ली सरकार आम लोगों के लिए काफी कुछ कर सकती थी.
स्वराज इंडिया ने कहा कि केजरीवाल का धरना मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से की गई मारपीट को ढकने के लिए किया जा रहा तमाशा है. अगर केजरीवाल को सच में दिल्ली की फिकर है तो उन्होंने मुख्य सचिव से माफी क्यों नहीं मांगी, केजरीवाल को ड्रामा बंद करके दिल्ली की जनता के लिए काम करना चाहिए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.