उन्होंने कहा, 'वो गोपनीयता में यकीन रखते हैं. लेकिन जब आप किसी भी अलग व्यक्ति से बात करते हैं तो गोपनीयता नहीं बची रहती है. वाकई, सर्जिकल स्ट्राइक की योजना बनाते समय मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर 20 मीटर दूर रख दिए गए थे. ताकि इससे जुड़ा कुछ भी लीक न हो.’
पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा, ‘लेकिन जब आप किसी को नहीं बताते हैं तो आपके अंदर दबाव बढ़ता है. सामान्यत: दबाव किसी दोस्त से चर्चा कर हल्का होता है लेकिन रक्षा में आप ऐसी स्थिति में नहीं होते हैं कि आप किसी मुद्दे पर किसी से बात करें. चाहे म्यांमार का सर्जिकल स्ट्राइक हो या पीओके का. मैं दबाव के कारण करीब-करीब सो नहीं पाया था.’
उन्होंने कहा, ‘और मुझे बस ये कहने में बड़ा गर्व होता है कि मैंने उरी (आतंकवादी हमले) और सर्जिकल स्ट्राइक के बीच करीब 18-19 बैंठकें की होंगी, जिनमें सेना के शीर्ष अधिकारी, रक्षा मंत्रालय के अधिकारी भी शामिल थे, लेकिन कुछ लीक नहीं हुआ.’
दुनिया के नेता मोदी के बारे में सम्मान से बात करते हैं
पर्रिकर ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने जो कुछ किया, वो कल्पना से परे था. उन्होंने प्रवासी भारतीयों को सक्रिय बनाया और विभिन्न देशों में अपनों की एक दुनिया रची’. उन्होंने देखा है कि कैसे दूसरे देशों के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री मोदी के बारे में कितनी सम्मान के साथ बात करते हैं.
पर्रिकर ने कहा कि मोदी ने असली मित्रता रची और उन्हें ये कहते हुए गर्व होता है कि बतौर रक्षा मंत्री वो उसका हिस्सा थे. क्योंकि विदेशी कूटनीति बस विदेश मंत्रालय की चीज नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘विदेश मंत्रालय विदेश नीति का चेहरा होता है, रक्षा (मंत्रालय के अधिकारी) बैकरूम के कर्ता होते हैं. रक्षा मंत्रालय असल (क्रियान्वयन) काम करता है जो किया जाना चाहिए.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.