कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने उन्हें साल 2017 में राज्यसभा के उनके चुनाव के संबंध में गुजरात हाई कोर्ट में मुकदमे का सामना करने के लिए कहा है. साल 2017 के राज्यसभा चुनाव में अहमद पटेल ने कांग्रेस की तरफ से जीत दर्ज की थी.
साल 2017 में गुजरात की राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हुए थे. इस चुनाव में कांग्रेस के अहमद पटेल को जीत हासिल हुई थी. हालांकि इस राज्यसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच काफी गहमागहमी देखी गई थी. वहीं अब चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अहमद पटेल को 2017 में राज्यसभा के उनके चुनाव के संबंध में गुजरात हाई कोर्ट में ट्रायल का सामना करने के लिए कहा है. जिसे उनके प्रतिद्वंद्वी बीजेपी उम्मीदवार बलवंतसिंह राजपूत ने चुनौती दी है.
Supreme Court today asked senior Congress leader Ahmed Patel to face trial in the Gujarat High Court with respect to his election to the Rajya Sabha in 2017 which has been challenged by his rival BJP candidate Balwantsinh Rajput. pic.twitter.com/l2Fc8Svaug
— ANI (@ANI) January 3, 2019
कोर्ट ने पटेल की याचिका खारिज करते हुए कहा कि साल 2017 में राज्यसभा के लिए उनके निर्वाचन को चुनौती देने वाली बलवंतसिंह राजपूत की याचिका के संबंध में उन्हें सुनवाई का सामना करना होगा. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात हाई कोर्ट के आदेश में दखल से इनकार कर दिया था. हाई कोर्ट ने कहा था कि राजपूत के आरोपों पर सुनवाई जरूरी है.
जिस पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस संजय किशन कौल की पीठ ने कहा कि सुनवाई होने दीजिए. वहीं पटेल ने हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें राजपूत की चुनावी याचिका पर विचार करने पर सवाल उठाने वाली उनकी याचिका को खारिज कर दिया गया था.
कोर्ट का कहना है कि सभी पार्टियां मौजूद हैं इसलिए औपचारिक तौर पर नोटिस जारी करने की दरकार नहीं है. फरवरी में अगली सुनवाई होगी. इस बीच चुनावी याचिका पर सुनवाई को हाई कोर्ट आगे बढ़ा सकता है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.