मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों आने के बाद कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है. 230 विधानसभा सीटों वाले मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 114 सीटें हासिल हुई थी. इसके अलावा एमपी में कांग्रेस को एसपी और बीएसपी का साथ भी मिल चुका है. जिसके बाद कांग्रेस एमपी में सरकार बनाने जा रही है. हालांकि इस बीच एमपी का मुख्यमंत्री कौन होगा, इस सवाल पर अभी भी संशय बरकरार है.
Madhya Pradesh: Supporters of Jyotiraditya Scindia gather outside Congress party office in Bhopal. pic.twitter.com/KYHS5V1seg
— ANI (@ANI) December 13, 2018
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के दावेदार में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और दूसरी तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम सबसे आगे हैं. वहीं माना जा रहा है कि इन दोनों में से किसी एक के नाम पर ही मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर मुहर लगनी है. इस बीच भोपाल में कांग्रेस पार्टी ऑफिस के बाहर ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक जुट चुके हैं. साथ ही पार्टी कार्यालय के बार ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाए जाने के लेकर समर्थन में नारे भी लगाए जा रहे हैं. समर्थकों के जरिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर समर्थक मांग कर रहे हैं.
Madhya Pradesh: Posters and banners seen outside Congress party office in Bhopal. pic.twitter.com/bv6bTcPbVm
— ANI (@ANI) December 13, 2018
वहीं भोपाल कांग्रेस कार्यालय के बाहर काफी पोस्टर भी लगाए गए हैं. इस बीच भोपाल में कांग्रेस कार्यालय के बाहर एक ऐसा भी पोस्टर दिखाई दिया, जिसमें कमलनाथ को मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी गई है.
A poster congratulating Kamal Nath for being named CM is seen outside Congress office in Bhopal #MadhyaPradeshElections2018 pic.twitter.com/rsSketjeFp
— ANI (@ANI) December 13, 2018
हालांकि मुख्यमंत्री के नाम पर आखिरी फैसला कांग्रेस आलाकमान के हाथों सौंपा गया है और अभी एमपी के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होना बाकी है. वहीं मध्य प्रदेश में 15 साल बीजेपी के शासन के बाद अब कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है.
यह भी पढ़ें:
हार के बाद MP BJP अध्यक्ष ने की इस्तीफे की पेशकश, शाह बोले- और मेहनत से कीजिए काम
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में कम हुई महिला विधायकों की संख्या
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.