कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी की सियासी एंट्री पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'प्रियंका गांधी एक अच्छी महिला हैं और राहुल गांधी ने यह स्वीकार किया था कि वह अकेले राजनीति नहीं कर सकते. इसीलिए वह प्रियंका की मदद ले रहे हैं. यह एक अच्छी बात है.'
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी को कांग्रेस ने महासचिव बनाने के साथ ही पूर्वी यूपी का भी प्रभार दिया है. बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी फरवरी के पहले हफ्ते में पदभार संभाल सकती हैं. अभी प्रियंका न्यूयॉर्क में हैं. न्यूज18 के मुताबिक, वो 31 जनवरी को भारत लौट सकती हैं. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि प्रियंका 31 जनवरी को भारत लौटेंगी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ रैलियों में हिस्सा भी लेंगी.
सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में फरवरी से मार्च तक 13 रैलियां करने वाले है. जिसकी शुरुआत लखनऊ से होने की संभावना है. कहा जा रहा है कि प्रियंका गांधी भी इस रैली में उनके साथ होंगी. बताया जा रहा है कि प्रियंका एक फरवरी को महासचिव पद का चार्ज ले सकती है और मीडिया से मुखातिब भी हो सकती है.
इसके अलावा दिल्ली के ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) दफ्तर में उनके कमरे की तलाश भी शुरू हो गई है. UPCC में भी प्रियंका को कमरा मिलेगा. प्रियंका अपना बेस लखनऊ ऑफिस बना सकती हैं, जहां से पूर्वी यूपी पर नजर रखेंगी.
Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan: She (Priyanka Gandhi Vadra) is a good woman, & Rahul Ji has accepted he can’t do politics all alone, and for that he is taking Priyanka’s help. It is a good thing. pic.twitter.com/0ztrXx2OjL
— ANI (@ANI) January 24, 2019
ये भी पढ़ें: चौकीदार ने देश की जनता से झूठ बोला: अमेठी में राहुल गांधी का पीएम पर निशाना
ये भी पढ़ें: कांग्रेस देखने लगी है दिल्ली में राहुल और यूपी में प्रियंका का सपना
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.