live
S M L

सुमित्रा महाजन को लोकसभा अध्यक्ष बने रहने का हक नहीं है: संजय निरुपम

निरुपम ने कहा, 'सुमित्रा महाजन की टिप्पणी साबित करती है कि वह इस संवैधानिक पद के लिए अनुपयुक्त हैं. उन्हें लोकसभाध्यक्ष बने रहने का हक नहीं है. उनकी टिप्पणी लोकसभा अध्यक्ष के गरिमापूर्ण पद को नीचा दिखाती है.'

Updated On: Jan 25, 2019 10:29 PM IST

Bhasha

0
सुमित्रा महाजन को लोकसभा अध्यक्ष बने रहने का हक नहीं है: संजय निरुपम

मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर टिप्पणी करने को लेकर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की शुक्रवार को निंदा की और कहा कि वह इस संवैधानिक पद के लिए अनुपयुक्त हैं.

निरुपम ने कहा, 'सुमित्रा महाजन की टिप्पणी साबित करती है कि वह इस संवैधानिक पद के लिए अनुपयुक्त हैं. उन्हें लोकसभाध्यक्ष बने रहने का हक नहीं है. उनकी टिप्पणी लोकसभा अध्यक्ष के गरिमापूर्ण पद को नीचा दिखाती है.'

इंदौर से लोकसभा सदस्य महाजन ने बृहस्पतिवार को वहां कहा था, 'प्रियंका एक अच्छी महिला हैं. लेकिन उनकी (कांग्रेस महासचिव के रुप में) नियुक्त यह भी दर्शाता है कि राहुल ने समझ लिया है कि वह अकेले राजनीति नहीं कर सकते, अतएव उन्होंने अपनी बहन को मदद करने के लिए कहा है.'

इससे पहले भी कई बार संजय निरुपम बीजेपी पर निशाना साध चुके हैं. निरुपम ने कहा था, 'अगर पीएम के गृह राज्य में यूपी, एमपी और बिहार के लोगों को मार-मार के भगाया जाएगा तो उन्हें भी एक दिन वाराणसी जाना है, ये याद रखना. उन्होंने कहा, 'वाराणसी के लोगों ने उन्हें गले गलाया था और पीएम बनाया था.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi