लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के प्रियंका गांधी की सियासी एंट्री के मुद्दे पर दिए गए बयान पर हंगामा हो गया है. न्यूज18 के मुताबिक कांग्रेस ने इस मसले पर लोकसभा स्पीकर को जवाब दिया है.
दरअसल प्रियंका की सियासी एंट्री पर महाजन ने गुरुवार को कहा था, 'प्रियंका गांधी एक अच्छी महिला हैं और राहुल गांधी ने यह स्वीकार किया था कि वह अकेले राजनीति नहीं कर सकते. इसीलिए वह प्रियंका की मदद ले रहे हैं. यह एक अच्छी बात है.'
अब महाजन के इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'हम स्पीकर से निवेदन करेंगे कि वह कृपया बीजेपी के आंतरिक मसलों पर ध्यान दें, जहां तक कांग्रेस की बात है तो हम उनकी सलाह के बिना बहुत अच्छा कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.'
तिवारी ने कहा, 'महाजन का बयान दर्शाता है कि प्रियंका गांधी की सियासी एंट्री ने बीजेपी को परेशान कर दिया है.' तिवारी ने कहा कि स्पीकर को खुद को इस कलह से दूर रखना चाहिए. राजनीति में लोकप्रियता बहुत मान्य रखती है और प्रियंका गांधी बहुत लोकप्रिय हैं, इसीलिए बीजेपी का डर और हताशा अप्राकृतिक नहीं है.
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी को कांग्रेस ने महासचिव बनाने के साथ ही पूर्वी यूपी का भी प्रभार दिया है. बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी फरवरी के पहले हफ्ते में पदभार संभाल सकती हैं.
ये भी पढ़ें: जाति और आंकड़ों के गणित में उलझे 'मिशन 30' को कैसे पूरा करेंगी प्रियंका गांधी?
ये भी पढ़ें: 10% सवर्ण आरक्षण पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार, केंद्र सरकार को दिया नोटिस
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.