पंजाब विधानसभा में पूर्व विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैरा ने आम आदमी पार्टी (आप) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद वरिष्ठ नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उन्हें विधायक पद से हटने के लिए भी कहा. साथ ही विधायक सिसोदिया ने कहा कि बागी नेता के बाहर निकलने से पार्टी मजबूत होगी.
सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'सुखपाल खैरा का इस्तीफा अपेक्षित था. उनके बाहर निकलने से पार्टी मजबूत होगी. उन्हें अब एमएलए के पद से भी इस्तीफा दे देना चाहिए, जिसे उन्होंने पार्टी के टिकट पर जीता था. श्री खैरा ने पार्टी के खिलाफ विद्रोह तब शुरू किया जब पंजाब में विपक्ष के नेता का पद एक दलित नेता को दिया गया था.'
Mr Sukhpal Khaira's resignation was expected. Party will be strengthened with his exit. He shuld now resign from MLA also, which he won on party ticket.
Mr Khaira started revolting against party since post of LoP in Punjab was given to a Dalit leader. 1/N— Manish Sisodia (@msisodia) January 6, 2019
सिसोदिया ने कहा खैरा पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'आप गरीब और हाशिए के लोगों के लिए काम करती रहेगी. जिन्हें इसमें समस्या है वे पार्टी छोड़ सकते हैं. खैरा, पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रहे थे और तब से पार्टी के खिलाफ खुलकर विद्रोह कर रहे थे. उन्होंने पार्टी तोड़ने की कोशिश की. कौन सा संगठन इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त कर सकता है?'
AAP will keep working for poor and marginalised people. Those who have problem in this can leave the party.
Mr Khaira was trying to weaken party and was openly revolting against the party since then. He tried to break party. Which organization can tolerate such behaviour? 2/N— Manish Sisodia (@msisodia) January 6, 2019
खैरा ने दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को 'तानाशाही रवैये' वाला कहने के बाद इस्तीफा दे दिया. उनके आरोपों का जवाब देते हुए, सिसोदिया ने कहा 'अरविंद केजरीवाल जी हमेशा कहते हैं कि जो लोग पद या सत्ता के लिए आए हैं, उन्हें पार्टी छोड़ देनी चाहिए. वो हमेशा स्थिति और शक्ति के लिए संघर्ष कर रहे थे.'
खैरा को पिछले साल ही पार्टी से निलंबित कर दिया गया था:
खैरा को पिछले साल नवंबर में कथित 'पार्टी विरोधी गतिविधियों' और 'केंद्रीय और राज्य नेतृत्व पर लगातार हमला' करने के कारण आप से निलंबित कर दिया गया था. अब 8 जनवरी को चंडीगढ़ में खैरा, पंजाब डेमोक्रेटिक गठबंधन की घोषणा कर सकते हैं. पिछले महीने, उन्होंने लोक इंसाफ पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आप सांसद डॉ धर्मवीर गांधी और अन्य- 'समान विचारधारा वाले दलों’ के साथ इस गठबंधन की घोषणा की थी.
कुछ ही दिन पहले ही वरिष्ठ वकील एचएस फूलका ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक फूलका के इस्तीफे का एक महत्वपूर्ण कारण पंजाब इकाई की समस्याओं को गंभीरता से लेने में असफल रहने और फीडबैक पर प्रतिक्रिया देने में केंद्रीय नेतृत्व की विफलता है.
ये भी पढ़ें:
MLA सुखपाल खैरा ने छोड़ी AAP, कहा- विचारधारा, सिद्धांतों से भटक गई है पार्टी
CBI चुनाव या महागठबंधन देखकर काम नहीं करती: बीजेपी नेता
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.