जम्मू-कश्मीर में दोबारा सरकार बनने की अटकलें तेज हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि महबूबा मुफ्ती की अगुआई वाली पीडीपी के कुछ नाराज विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. कुछ और भी विधायक हैं, जिनकी बीजेपी से बात चल रही है. अगर बहुमत का आंकड़ा छू जाए तो बीजेपी वहां दोबारा सरकार बना सकती है. इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बड़ा बयान दिया है. उनकी मांग है कि जम्मू-कश्मीर में किसी हिंदू को ही मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए.
There should be a Hindu CM (in J&K). If the PDP has a Hindu or a Sikh member we can make that member the CM. The tradition imposed by Nehru that there would only be a Muslim CM in J&K will not be tolerated: Subramanian Swamy pic.twitter.com/Bd8T1lqY7L
— ANI (@ANI) July 9, 2018
स्वामी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, जम्मू-कश्मीर में किसी हिंदू को ही मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. पीडीपी के पास अगर कोई हिंदू या सिख नेता है, तो हम उसे सीएम बना सकते हैं. जम्मू-कश्मीर में कोई मुस्लिम ही मुख्यमंत्री बन सकता है, जवाहर लाल नेहरू का थोपा यह ढर्रा बर्दाश्त नहीं होगा.
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के देश के सभी जिलों में शरीयत कोर्ट खोलने के प्रस्ताव का भी स्वामी ने कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा, यह मंशा देश को बांटने और राष्ट्र विरोध के लिए है. यहां सिर्फ एक कानून और एक अदालत है. संविधान ही हमारा निर्देशक है और उसके बाहर कुछ भी स्वीकार करने योग्य नहीं होगा.
It's a de-facto way of dividing the country & creating secession. There's only one court & one law. Constitution is guiding force & anything outside it will not be acceptable: S Swamy on All India Muslim Personal Law Board's plans on Shariat courts in all districts of the nation pic.twitter.com/9o7YHJVhJX
— ANI (@ANI) July 9, 2018
स्वामी ने आगे कहा, इस तरह की किसी भी कोशिश (शरीयत अदालत) के खिलाफ सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
Any attempt made, should be acted upon strongly by the govt and these people should be arrested under the national security act: Subramanian Swamy on All India Muslim Personal Law Board's plans on Shariat courts in all districts of the nation pic.twitter.com/rl5tXe2q8Z
— ANI (@ANI) July 9, 2018
इससे पहले बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को अपने वादे पूरे करने के लिए पांच साल का एक और कार्यकाल दिए जाने की जरूरत है. हालांकि, देश की अर्थव्यवस्था 'अच्छी स्थिति' में नहीं है क्योंकि वह वित्त मंत्री के पद पर नहीं हैं.
कांग्रेस को 'बेल गाड़ी' जैसा बताने की मोदी की हालिया टिप्पणी पर स्वामी ने कहा कि 'बेल गाड़ी' अब 'तिहाड़ विहार' करने जा रही है. मैं कांग्रेस पार्टी के सभी भ्रष्टाचारियों को जेल भेजूंगा ताकि उनकी कार्य समिति की अगली बैठक तिहाड़ जेल में हो सके.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.