बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राम मंदिर को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'मस्जिद इस्लाम का जरूरी हिस्सा है या नहीं इस पर 7 जजों की बेंच का फैसला आने में 2 साल लगेंगे. हमें इतना इंतजार क्यों करना चाहिए?'
उन्होंने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट संविधान में सर्वोच्च नहीं है. सुप्रीम कोर्ट एक स्तंभ है और दूसरा स्तंभ संसद है.' स्वामी ने कहा, 'अगर संसद गलत कानून बनाती है तो यह संविधान के खिलाफ है तब सुप्रीम कोर्ट सर्वोच्च बन जाता है लेकिन कानून बनाने का अधिकार संसद के पास ही है.'
उन्होंने कहा, 'हमें संसद का मार्ग चुनना चाहिए, मैंने यह कभी नहीं कहा था कि हम उस मार्ग को चुनने जा रहे हैं.' स्वामी का कहना साफ है कि अगर सुप्रीम कोर्ट से रास्ता नहीं निकलता है तो संसद के जरिए इसका रास्ता निकालना चाहिए.
If Parliament makes a wrong law that is against the Constitution, SC becomes Supreme. But the right to make a law is with the Parliament. I said we should choose the route of Parliament, didn't say that we are going to take that route: Subramanian Swamy on his tweet on Ram temple pic.twitter.com/s0MGEyFdfh
— ANI (@ANI) September 24, 2018
अधिकारी ने कहा, पुराने अनुभवों को देखते हुए भारत पुलवामा हमले के संबंध में पाकिस्तान के साथ कोई सबूत साझा नहीं करना चाहता है
ट्रेन के जनरल कोच में यह धमाका शाम 7 बजकर 10 मिनट पर हुआ
कदम ने कहा, अब कोई कहता है कि जिस पार्टी के ज्यादा विधायक होंगे, उस पार्टी का सीएम होना चाहिए
फारूक ने कहा, हाल के सालों में राजनीतिक अस्थिरता और शासन की कमी की वजह से राज्य बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी विषयों पर व्यापक और सार्थक चर्चा की है