पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को श्रीलंका का नया प्रधानमंत्री बनाया गया है. राजपक्षे ने रानिल विक्रमसिंघे की जगह ली है. शुक्रवार को राष्ट्रपति मैत्रिपाल सिरिसेना ने उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई.
इस मौके पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राजपक्षे को बधाई दी है. उन्होंने कहा, 'राजपक्षे के सत्ता में आने से भारत को फायदा होगा और श्रीलंका के साथ अच्छे संबंध स्थापित होंगे.'
स्वामी ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं क्योंकि राजपक्षे कट्टर राष्ट्रवादी हैं, वह किसी भी देश या आतंकवादी समूह के लिए भी इस संप्रभुता को बलिदान नहीं करेंगे. भारत उनके साथ अच्छे संबंधों से लाभान्वित होगा.'
अमेरिका ने शुक्रवार को श्रीलंका में राजनीतिक दलों से संविधान का पालन करने और हिंसा से बचने का आग्रह किया है. क्योंकि राष्ट्रपति मैत्रिपाल सिरीसेना ने अपने पूर्व सहयोगी रानिल विक्रमसिंघे को बर्खास्त कर दिया और विवादास्पद महिंदा राजपक्षे को नया प्रीमियर बनाया.
अमेरिकी विदेश विभाग ने एक ट्वीट में कहा, 'हम सभी पार्टियों को एसएल के संविधान के अनुसार कार्य करने, हिंसा से बचने और उचित प्रक्रिया का पालन करने के लिए कहते हैं.'
राष्ट्रपति मैत्रिपाल सिरिसेना ने शुक्रवार को नाटकीय अंदाज में प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को निकाल दिया. हालांकि विक्रमसिंघे ने इसे अवैध और असंवैधानिक कदम कहा है. उन्होंने कहा कि वह अभी भी प्रधानमंत्री हैं और अपना बहुमत साबित करेंगे. सिरिसेना और विक्रमसिंघे के बीच विशेष रूप से अर्थव्यवस्था और सुरक्षा से संबंधित नीतिगत मुद्दों पर मतभेदों के बाद यह कदम उठाया गया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.