एम करुणानिधि के निधन के बाद द्रविड़ मुनेत्र कडगम (डीएमके) की बागडोर और उनके उत्तराधिकार को लेकर एमके स्टालिन और अड़ागिरि के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है.
इसी सिलसिले में मंगलवार को चेन्नई में आज यानी मंगलवार को एक आपात बैठक चल रही है. इस बैठक में स्टालिन और अड़ागिरि दोनों मौजूद हैं.
इस बीच मामले पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि ' बेटो में ईर्ष्या होती है. एक अच्छा करता है, दूसरे को जलन हो जाती है. अड़ागिरि जो हैं वो तो कोई राजनीतक नहीं हैं, वो तो दादा हैं. जमीन हड़प करना, धमकाना, मर्डर करना, यही उसका काम है.'
Beton mein irshya hoti hai. Ek achha kar raha hai, dusre ko jalan ho jati hai. Alagiri (MK Alagiri) jo hai, vo to koi rajnaitik nahi hai, vo to dada hai. Zameen hadap karna, dhamkaana, murder karna, yahi uska kaam hai: Subramanian Swamy, BJP pic.twitter.com/ACb1CW1CmM
— ANI (@ANI) August 14, 2018
उन्होंने आगे कहा, स्टालिन भी कोई देवता नहीं है, साधू -संत नहीं है. लेकिन संगठन में उसकी बहुत पकड़ है. उन्होंने सारा जीवन संगठन बनाने में दिया. पिताजी के साथ सारी मीटिंग वहीं ऑर्गनाइज करते थे.
Stalin bhi koi devta nahi hai, sadhu sant nahi hai. Lekin sangathan (DMK) mein uski bahut pakad hai, unhone saara jeevan abhi tak sangathan banane mein di, pitaji ke sath saari meetings vahi organise karte the. Party unke sath hi rahegi: Subramanian Swamy, BJP pic.twitter.com/KMNEBarKxW
— ANI (@ANI) August 14, 2018
अड़ागिरि का दावा- पार्टी कार्यकर्ता उनके साथ
सोमवार को करुणानिधि के बड़े बेटे एम. के अड़ागिरि ने मरीना बीच पर अपने पिता के समाधि स्थल जाकर यह दावा किया था कि पार्टी कैडर और सभी वफादार कार्यकर्ता उनके साथ हैं, और यदि डीएमके ने उन्हें वापस नहीं लिया तो वह 'अपनी ही कब्र खोदेगी.'
अड़ागिरि ने स्टालिन पर आरोप लगाया था कि वो उनके पार्टी में लौटने की राह में रोड़े अटका रहे हैं और पार्टी के पदों को बेच रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि करुणानिधि परिवार में कोई भी उन्हें दोबारा पार्टी में शामिल करने के लिए उनसे बातचीत करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.