सृजन घोटाला मामले में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी नेता सुशील मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'सृजन घोटाले में मेरे खुलासे के बाद सुशील मोदी को बचाने के लिए उनकी बहन के घर IT की छापेमारी हो रही है, सुशील मोदी असली गुनाहगार हैं, उनके वितमंत्री रहते ही बिहार के वित्तीय बजट का 2500 करोड़ लुटाया गया. मोदी ने ही सृजन NGO के खाते से अपनी बहन के अकाउंट में करोड़ों रुपए ट्रांसफर करवाए.'
तेजस्वी ने कहा, 'सृजन घोटाले के मुख्य सूत्रधार सुशील मोदी और नीतीश कुमार हैं. केंद्रीय एजेंसियों IT, CBI को इन दोनों से कड़ी पूछताछ करनी चाहिए. 9 साल तक लगातार खजाने का 2500 करोड़ लूटा गया और इन छुपासनी-छुशासनी सच्चे बेईमानदार बाबुओं को पता ही नहीं चला. जनता के सामने इनकी पोल खुल चुकी है.'
तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी पर करारा हमला बोलते हुए कहा, 'सृजन घोटाले के असली सूत्रधार वित्तमंत्री सुशील मोदी की गहन संलिप्तता को ढकने और काले कारनामों पर पर्दा डालने के लिए उनकी बहन के घर छापेमारी आई वाश है. सुशील मोदी और नीतीश जी आप लोग सृजन के मुख्य साजिशकर्ता हैं, कितने दिन बचेंगे? जनता आपकी काली करतूतों को जान चुकी है.'
तेजस्वी ने एक साल पुराने ट्वीट को भी शेयर किया. इस ट्वीट में उन्होंने कहा था, 'अगर लालू जी बीजेपी से हाथ मिला लेते तो वो आज हिंदुस्तान के राजा हरिशचंद्र होते. तथाकथित चारा घोटाला दो मिनट में भाईचारा घोटाला हो जाता अगर लालू जी का डीएनए बदल जाता.'
सृजन घोटाले में मेरे ख़ुलासे के बाद सुशील मोदी को बचाने के लिए उनकी बहन के घर IT की छापेमारी हो रही है।
सुशील मोदी असली गुनाहगार है। उनके वितमंत्री रहते ही बिहार के वितीय बजट का 2500 करोड़ लुटाया गया। मोदी ने ही सृजन NGO के खाते से अपनी बहन के A/C में करोड़ों ट्रान्स्फ़र करवाया।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 6, 2018
सृजन घोटाले के मुख्य सूत्रधार सुशील मोदी और नीतीश कुमार है। केंद्रीय एजेन्सीयों IT, CBI को इन दोनों से कड़ी पूछताछ करनी चाहिए।
9 साल लगातार ख़ज़ाने का 2500 करोड़ लूट गया और इन छुपासनी-छुशासनी सच्चे बेईमानदार बाबुओं को पता ही नहीं चला। जनता के सामने इनकी पोल खुल चुकी है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 6, 2018
सृजन घोटाले के असल सूत्रधार वितमंत्री सुशील मोदी की गहन संलिप्तता को ढकने व काले कारनामों पर पर्दा डालने के लिए उनकी बहन के घर छापेमारी Eye Wash है।
सुशील मोदी और नीतीश जी आप लोग सृजन के मुख्य साज़िशकर्ता है कितने दिन बचेंगे? जनता आपकी काली करतूतों से अवगत हो चुकी है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 6, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.