उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा के चुनावी नतीजों को देखने के बाद ही एसपी-बीएसपी साथ आए हैं.
योगी ने गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते हुए यहां टाउन हॉल में एक चुनावी सभा के दौरान कहा कि एसपी और बीएसपी ने जनता के साथ धोखा किया है. उनका गठबंधन 'अवसरवादी गठबंधन' है.
उन्होंने कहा कि राज्य विकास के पथ पर आगे बढ रहा है और निवेशक प्रदेश में निवेश करने आ रहे हैं. इससे पहले जब निवेशक यहां निवेश करना चाहते थे तो सरकार में बैठे लोग अपने हिस्से की बात करते थे. ऐसे में कोई विकास की बात कैसे सोच सकता है, जब सरकार ही भ्रष्ट हो.
योगी ने कहा कि कोई विकास की बात कैसे सोच सकता है, जब सरकार में बैठे लोग अपराधियों को संरक्षण देते हों. एसपी-बीएसपी सरकार लूट, अराजकता, गुंडाराज और भ्रष्टाचार की सरकारें थीं और उनके कार्यकाल में कारोबारी पलायन कर रहे थे.
बीजेपी सरकार के कार्यों और उपलब्धियों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने एसपी-बीएसपी पर कटाक्ष किया और कहा कि पहले राज्य के केवल चार जिलों में ही बिजली आती थी और सडकें उनके (एसपी-बीएसपी) पापों एवं भ्रष्टाचार के गड्ढों से भरी हुई थीं.
उन्होंने ऐलान किया कि गोरखपुर में जल्द ही 1500 करोड रुपए की लागत से बायो ईंधन कारखाना स्थापित किया जाएगा, जिससे युवाओं के लिए 3000 नौकरियों का सृजन होगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.