दक्षिण भारत में फिल्मी अभिनेताओं का कद यूं ही नहीं लार्जर दैन लाइफ रहा है. जब फिल्मों में रहे तो फैंस ने सर पर बिठाकर रखा. देवताओं की तरह पूजा. जब उन्होंने राजनीति में कदम रखा तो सीधे सीएम की कुर्सी तक पहुंचा दिया. इसकी अगली कड़ी रजनीकांत के साथ बढ़ने जा रही है. 31 दिसंबर की सुबह उन्होंने राजनीति में आने की घोषणा कर दी है.
इससे पहले 1970 के दशक से राज्य की बागडोर संभाल रहे तीनों मुख्यमंत्रियों एम. करुणानिधि, एमजी रामचंद्रन और जे. जयललिता की पृष्ठभूमि फिल्मी रही है. करुणानिधि स्क्रिप्ट राइटर, जबकि एमजीआर और जयललिता हीरो-हीरोइन हुआ करते थे.
रजनीकांत
भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत ने साल के आखिरी दिन बड़ा फैसला किया. उन्होंने एलान किया कि अब वो राजनीति में एंट्री करने जा रहे हैं. फैंस से मुलाकात के बाद उन्होंने श्री राघवेंद्र कल्याण मंडपम में कहा, 'मेरा राजनीति में आना तय है. मैं अब राजनीति में आ रहा हूं. ये आज की सबसे बड़ी जरूरत है.' उन्होंने आगे कहा कि वह अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे. इसके बाद अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. संभव है कि सभी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर उनके प्रत्याशी खड़े होंगे.
खुशबू सुंदर
कई हिट फिल्म देनेवाली खुशबू ने साल 2010 को राजनीति में कदम रखा. इसकी शुरूआत डीएमके से की. चार साल तक पार्टी की स्टार प्रचारक रहीं, इसके बाद साल 2014 के मध्य में खुशबू ने डीमके छोड़ दी और अपनी कठिन मेहनत की उपेक्षा करने के लिए पार्टी नेतृत्व को खरी खोटी सुनाई थी. नवंबर 2016 में कांग्रेस ज्वाइन कर लिया. इस वक्त वह देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं.
दिव्य स्पंदना
राहुल गांधी ने मशहूर एक्ट्रेस और पूर्व सांसद रम्या को अपनी सोशल मीडिया टीम की प्रमुख नियुक्त किया है. उन्होंने हरियाणा के रोहतक से पार्टी के सांसद दीपेंद्र हुड्डा की जगह ली, जो साल 2012 से ही सोशल मीडिया टीम संभाल रहे थे. राम्या 34 साल की उम्र में 2012 में कांग्रेस में शामिल हुई थीं. वह मांड्या से सांसद भी रहीं. हाल के दिनों में ऑफिस ऑफ राहुल गांधी यानी कांग्रेस अध्यक्ष का ट्विटर हैंडल काफी सक्रिय दिखने लगा. कभी पप्पू कहे जानेवाले राहुल गांधी अचानक समझदार दिखने लगे. समझदारी वाली बात करने लगे. कदम-कदम पर मोदी सरकार को घेरने लगे. लोगों को एकबारगी लगा कि यह सब अचानक हुआ कैसे. इस सब के पीछे अभिनेत्री दिव्य स्पंदना का ही कमाल रहा है.
कमल हसन
कमल हासन दक्षिणपंथी राजनीति के विरोधी हैं. कुछ समय पहले वह विपक्षी दल डीएमके के साथ मंच साझा करते नजर आए थे. कुछ लोगों का कहना है कि वह डीएमके में शामिल हो सकते हैं, हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि वह नई पार्टी बना सकते हैं. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन ने अपने जन्मदिन पर साफ कर दिया था कि वो राजनीति में आएंगे. उन्होंने नई पार्टी बनाने की तरफ भी इशारा किया था. हालांकि उनकी पार्टी अभी बनी नहीं है लेकिन फैंस ने उन्हें फंड देना शुरू कर दिया है.
विशाल कृष्णा
तमिल फिल्मों के सूपरस्टार ने हाल ही में राजनीति में कदम रखा है. इस साल जयललिता के निधन से खाली हुई सीट पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा. ये अलग बात है कि इस चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा है. चुनाव से पहले आयोग ने एक्टर विशाल का नामांकन पहले स्वीकार कर लिया था. लेकिन बाद में उसे रद्द कर दिया गया. इसकी शिकायत उन्होंने पीएमओ तक की. बाद में नामांकन स्वीकार किया गया, और ऐसा करनेवाले अधिकारी का तबादला कर दिया गया.
नगमा
साल 2003 से ही वह कांग्रेस पार्टी में हैं. इसके बाद से लगभग सभी चुनावों में पार्टी की स्टार प्रचारक रही है. यहां तक कि हालिया यूपी नगर निकाय चुनाव में भी उन्होंने पार्टी की तरफ से प्रचार किया. साल 2003 में हैदराबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव ठुकरा चुकी हैं. लेकिन महाराष्ट्र से पूर्व सीएम विलासराव देशमुख के मरने के बाद खाली हुई राज्यसभा की सीट पर पार्टी की ओर से प्रस्तावित नहीं किए जाने पर निराशा भी जाहिर कर चुकी हैं.
वैसे तमिलनाडु की राजनीति अभिनेता से नेता बने राजनेताओं को काफी रास आई है. सी. अन्नादुरई, एमजी रामचंद्रन और जयललिता राजनीति में आने से पहले फिल्मी दुनिया में धूम मचा चुके थे. ये तीनों तमिलनाडु के सीएम भी बने. इन तीनों के अलावा एस एस राजेंद्रन, शरत कुमार और डी. नेपोलियन ने भी सफल फिल्मी करियर के बाद राजनीति में किस्मत आजमाई थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.