live
S M L

राजन के बयान से हुआ पर्दाफाश, बढ़ते एनपीए के लिए कांग्रेस जिम्मेदार: ईरानी

यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी पर हमला करते हुए ईरानी ने कहा कि उन्होंने एक ऐसी सरकार का नेतृत्व किया जिसने भारतीय बैंकिंग सिस्टम पर हमला किया

Updated On: Sep 11, 2018 03:02 PM IST

FP Staff

0
राजन के बयान से हुआ पर्दाफाश, बढ़ते एनपीए के लिए कांग्रेस जिम्मेदार: ईरानी

मुरली मनोहर जोशी की अध्यक्षता वाली समिति के सामने रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने बैंकों में बढ़ रहे एनपीए की स्थिति पर अपनी रिपोर्ट पेश की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पॉलिसी पैरालिसिस और अतिआशावादी बैंकर्स इसके लिए जिम्मेदार हैं.

राजन ने बताया कि 2006-08 के बीच सबसे ज्यादा ऐसे लोन दिए गए. इस दौरान देश की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी थी. राजन के इस दावे के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस का पूरी तरह से पर्दाफाश हो गया है.

ईरानी ने कहा कि सोमवार को कांग्रेस का पूरी तरह से पर्दाफाश हो गया. रघुराम राजन का बयान बताता है कि एनपीए के लिए कांग्रेस ही पूरी तरह से जिम्मेदार है. राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और सोनिया गांधी टैक्सपेयर्स के पैसे का गलत इस्तेमाल करना चाहते थे.

यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने एक ऐसी सरकार का नेतृत्व किया जिसने भारतीय बैंकिंग सिस्टम पर हमला किया. ईरानी ने बताया कि रघुराम राजन ने कहा है कि 2006-08 के बीच एनपीए सबसे ज्यादा बढ़ा.

इस दौरान जब उनसे मेहुल चोकसी पर सवाल पूछा गया तो ईरानी ने कहा कि यह सवाल जांच एजेंसियों से पूछा जाना चाहिए. एक कैबिनेट मंत्री होने के नाते मैं ऐसे आरोपों पर जवाब नहीं दे सकती.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi