जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के छठे चरण के मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गए हैं. जम्मू संभाग में पहले पांच चरणों की तरह छठे चरण में भी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां कुल मतदान 80 प्रतिशत पहुंचने की संभावना है. वहीं कश्मीर संभाग में मतदान धीमी गति से चला लेकिन लोगों ने मतदान केंद्र में पहुंचकर वोट डाला. यहां कुल मतदान प्रतिशत 30 प्रतिशत से अधिक रहने की संभावना जताई जा रही है.
कुछ ब्लॉक में मतदाता अपने घरों से बाहर निकलकर मतदान केंद्रों में बड़ी संख्या में पहुंचे जबकि अधिकतर ब्लॉक में मतदाताओं ने चुनाव को लेकर काफी कम उत्साह दिखाया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऊधमपुर में 80.29 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं जिला रियासी के तीन ब्लॉक में 69.33 प्रतिशत मतदान हुआ. पुंछ के दो ब्लॉक में 68.85 प्रतिशत मतदान हुआ. कठुआ के तीन ब्लॉक में 75.48 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा राजौरी के तीन ब्लॉक में कुल 82.12 प्रतिशत मतदान हुआ.
पंचायत चुनाव 2018 के छठे चरण के लिए जम्मू कश्मीर में शनिवार यानी आज 3174 केंद्रों पर मतदान हुआ. इसमें कश्मीर संभाग में 410 और जम्मू संभाग में 2764 केंद्र शामिल हैं. मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ है जो दोपहर 2 बजे तक चलेगा.जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शालीन काबरा के अनुसार छठे चरण में 771 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं. इसमें कश्मीर संभाग में 410 और जम्मू संभाग में 361 केंद्र शामिल हैं. चुनाव में 406 सरपंच हलका और 2277 पंच वार्ड के लिए के लिए 7156 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि इस चरण में 111 सरपंच और 1048 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
#JammuAndKashmir: 6th phase of polling for Panchayat elections underway at a polling booth in Rajouri. pic.twitter.com/VHq1RPAduk
— ANI (@ANI) December 1, 2018
6th phase of polling for Panchayat elections underway in #JammuAndKashmir; visuals from Udhampur's Malhar polling station. pic.twitter.com/7uCyhVf0dA
— ANI (@ANI) December 1, 2018
चुनाव में 597396 मतदाता सरपंच निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान करेंगे जबकि 457581 पंच निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान करेंगे. कश्मीर संभाग में बांदीपोरा, बारामुला, गांदरबल, श्रीनगर, बड़गाम, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम, अनंतनाग और जम्मू संभाग में डोडा, रामबन, उधमपुर, रियासी, कठुआ, सांबा, जम्मू, राजोरी और पुंछ में चुनाव हो रहे हैं. छठे चरण के चुनाव के लिए जम्मू जिला में सबसे अधिक मतदाता हैं. यहां 50 पंचायत हल्कों के लिए सरपंच के मतदान के लिए 104075 और 406 पंच वार्डों के लिए 96197 मतदाता हैं. इसमें सरपंच पद के लिए 208 और पंच पद के लिए 366 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसी तरह कठुआ में पंचायत हल्का में 97228 और पंच सीटों के लिए 81421 मतदाता मतदान करेंगे. सांबा में पंचायत हल्का में 64976 और पंच सीटों पर 60743 मतदाता मतदान करेंगे.
#JammuAndKashmir: 6th phase of polling for Panchayat elections is underway in the state. Visuals from a polling station in Harwan constituency of Srinagar. pic.twitter.com/fug52UvJWK
— ANI (@ANI) December 1, 2018
भविष्य में इस तरह के हादसों को रोकने के लिए सरकार ने करोल बाग के होटलों की जांच कराई है, 13 फरवरी को दिल्ली सरकार की एक टीम ने 23 होटलों की जांच की, इसमें से 13 होटल मानकों पर खरे नहीं उतरे
वाराणसी से लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर दूर और टुंडला जंक्शन से 18 किलोमीटर पहले अचानक खराबी आ गई
15 फरवरी के दिन ही अमिताभ की पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ रिलीज हुई थी
RP-SG Sports honour Awards शनिवार को आयोजित होना था, कोहली की फाउंडेशन की है भागीदारी
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ से क्राउन प्रिंस की यात्रा एक दिन देर से होने से बात कही गई हालांकि ऐसा क्यों हुआ उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई