live
S M L

वेनेजुएला में अमेरिकी दखल की निंदा करते हुए येचुरी ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

सीताराम येचुरी ने सरकार से अनुरोध किया कि वह वेनेजुएला में लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने के अमेरिकी प्रयासों की निंदा करे

Updated On: Jan 25, 2019 10:03 PM IST

Bhasha

0
वेनेजुएला में अमेरिकी दखल की निंदा करते हुए येचुरी ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर वेनेजुएला के आंतरिक मामलों में अमेरिकी दखल की निंदा की है.

मोदी को लिखे पत्र में वाम नेता ने इस दखल को ‘निंदनीय’ बताते हुए कहा कि अमेरिका ने दक्षिण अमेरिकी देश में विपक्षी समूहों के नेता को इसके राष्ट्रपति के तौर पर मान्यता दी है.

उन्होंने कहा, ‘यह वेनेजुएला की जनता के लोकतांत्रिक फैसले के खिलाफ है, जिन्होंने वैधानिक रूप से निकोलस मादुरो को अपना राष्ट्रपति चुना है. इस चुनाव को कई देशों के पर्यवेक्षकों ने देखा, जिन्होंने चुनावी प्रक्रिया को मुक्त एवं निष्पक्ष बताया था.’

येचुरी ने सरकार से अनुरोध किया कि वह वेनेजुएला में लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने के अमेरिकी प्रयासों की निंदा करे.

उन्होंने कहा, ‘साथ ही अमेरिका ने आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा की है और सैन्य दखल की धमकी दी है. मुझे यकीन है कि आप इस बात से सहमत होंगे कि इस तरह के अपमानजक कार्य संयुक्त राष्ट्र घोषणापत्र का उल्लंघन और वेनेजुएला की संप्रभुता पर हमला हैं.’

भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह वेनेजुएला में उपजी स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है और रचनात्मक बातचीत के जरिए राजनीतिक संकट के समाधान का समर्थन किया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi