सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने पार्टी के युवाओं को सलाह दी है कि वे सिर्फ सर्च इंजन गूगल के भरोसे न रहे बल्कि पार्टी प्रोग्राम के पेपर को गहराई से पढ़ कर नेतृत्व में मतभेदों के बारे में पता करें.
सीताराम येचुरी ने कांग्रेस के साथ गठबंधंन के पक्ष में बात कही थी. उनके इस बयान को डेमोक्रेडिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद रियाज और एएन शमशेर ने हमला बोला था. पार्टी के युवा इकाई के अध्यक्ष के तरफ इशारा करते हुए सीताराम येचुरी ने सिर्फ गूगल के भरोसे न रहने की सलाह दी.
केरल में 22वें राज्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए येचुरी ने कहा कि गूगल से खोज कर दिए गए बयानों की आलोचना नहीं हो सकती क्योंकि यह पार्टी के कार्यक्रम में है. समय की जरुरत यह थी कि बुद्धिमता और रणनीतिक दृष्टिकोण को अपनाना था, न कि पार्टी के नेताओं के बयानों के बीच मतभेद खोजना था.
न्यूज-18 की खबर के मुताबिक, येचुरी ने कहा कि सम्मेलन के शुरुआत में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने जो कहा था उस पर टिप्पणी करने के बजाय पार्टी के युवा इकाई के प्रतिनिधियों को उस बात को समझना और उसका विश्लेषण करना चाहिए था.
पार्टी की राज्य इकाई पार्टी के स्टैंड को नहीं बता सकती
येचुरी ने साफ तौर पर कहा कि पार्टी की राज्य इकाई (इसी ने येचुरी के एक रणनीति को खारिज कर दिया था) पार्टी के स्टैंड को नहीं बता सकती. उन्होंने कहा कि वाम दल सीपीआई (एम) था न कि सीपीएम (केरल). येचुरी ने कहा कि पार्टी केवल केरल, पश्चिम बंगाल या त्रिपुरा से संबंधित नहीं है.
येचुरी ने कहा कि एक गठबंधन और एक रणनीतिक लाइन में अंतर है. देश के हालात को ध्यान में रख कर रणनीति अपनाई जाती है. राज्य के राजनीतिक स्थिति के आधार पर देश के लिए राजनीतिक रणनीति नहीं बनाई जा सकती. केरल में कांग्रेस हमारे लिए विपक्ष हो सकती है लेकिन यह देश के बाकी हिस्सों के लिए ऐसा नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर सत्ता में आने के लिए कभी शॉर्टकट्स नहीं अपनाई है.
मोदी ने इस बात का जिक्र किया कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'क्या अमित शाह यह भूल गए कि 1947 में पाकिस्तान को कांग्रेस की सरकार ने मजा चखाया था
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
मुस्लिम महिला (मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण) दूसरा अध्यादेश, 2019 मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अध्यादेश, 2019 के प्रावधानों को बनाये रखने के लिए लाया गया है.