प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय सिंगापुर यात्रा संपन्न हो गई. दौरे के आखिरी दिन यानी गुरुवार को प्रधानमंत्री आसियान-भारत इनफॉर्मल ब्रेकफास्ट समिट में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने 13 वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लिया और एक शांत एवं समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए देश की प्रतिबद्धता जाहिर की. उन्होंने सम्मेलन के दस देशों के बीच बहुपक्षीय भागीदारी तथा आर्थिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में संबंधों का विस्तार किए जाने का आह्वान किया.
यह पांचवीं बार है जब प्रधानमंत्री पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में शामिल हुए हैं. मोदी ने ट्वीट किया,'पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में मैंने सदस्य देशों के बीच बहुपक्षीय तालमेल तथा आर्थिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को विस्तृत करने के बारे में अपने विचार साझा किया. मैंने शांत एवं समृद्ध हिंद-प्रशांत के लिए भारत की प्रतिबद्धता को भी दोहराया.'
At the East Asia Summit in Singapore, I shared my thoughts on enhancing multilateral cooperation, economic and cultural ties among member nations. Also reiterated India's commitment to a peaceful and prosperous Pacific region. pic.twitter.com/RBrTPkqmC7
— Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2018
इसके सदस्य देशों में 10 आसियान देश इंडोनेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, फिलीपींस, वियतनाम, म्यांमा, कंबोडिया, ब्रुनेई और लाओस के साथ ही ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, रूस और अमेरिका शामिल हैं. मोदी ने पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन रीट्रीट से पहले जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे समेत अन्य देशों के नेताओं के साथ बातचीत की.
प्रतिष्ठित फिनटेक फेस्टिवल को संबोधित करने से हुई मोदी की यात्रा शुरू
उधर आसियान-भारत शिखर बैठक में मोदी ने सामरिक तौर पर महत्वपूर्ण हिंद-प्रशांत क्षेत्र की समृद्धि के लिए समुद्री सहयोग और व्यापार के केंद्रीकरण की जरूरत को रेखांकित किया. मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'आसियान-भारत शिखर बैठक में आसियान देशों के नेताओं से बातचीत हुई. हमें इस बात की खुशी है कि आसियान के साथ संबंध मजबूत हैं और शांत एवं समृद्ध विश्व के लिए हम योगदान दे रहे हैं.'
Cementing old bonds in pursuit of a glorious future.
Had a great interaction with ASEAN leaders at the ASEAN-India Informal Breakfast Summit. We are happy that ties with ASEAN are strong and are contributing to a peaceful and prosperous planet. @ASEAN pic.twitter.com/uDL8FBnRKX— Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2018
प्रधानमंत्री ने कैडेट आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत सिंगापुर गए एनसीसी के कैडेट दल से भी मुलाकात की. वहीं सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड के प्रधानमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कीं. इनमें व्यापार, रक्षा एवं सुरक्षा के क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई.
मोदी की इस यात्री की शुरुआत बुधवार को प्रतिष्ठित फिनटेक फेस्टिवल को संबोधित करने से हुई थी. बीते 31 मई के अपने सिंगापुर दौरे में प्रधानमंत्री ने अपने सिंगापुरी समकक्ष ली सन लूंग के सामने यह प्रस्ताव रखा था कि भारत और सिंगापुर एक संयुक्त हैकेथॉन का आयोजन करे.
इसी के बाद दोनों देशों से 20-20 टीमों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इन टीमों में यूनिवर्सिटी और कॉलेज के छात्र शामिल थे जिन्हें देश भर से चुना गया. पीएम ने गुरुवार को भारत-सिंगापुर हैकेथॉन 2018 की 6 विजेता टीमों को सम्मानित भी किया. इनमें तीन दल भारतीय रहे. उन्होंने कहा कि भारत-सिंगापुर हैकाथन युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक मंच है.इससे प्रौद्योगिकी, नवप्रवर्तन तथा युवा शक्ति को प्रोत्साहन मिला है.
A boost to technology, innovation and youth power.
Happy to have met innovators who won prizes in the first ever Singapore-India Hackathon. They talked about their extensive work. I was impressed by their passion and commitment towards solving problems our world faces. pic.twitter.com/GLRIAe4wRf— Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2018
फिलहाल प्रधानमंत्री दो दिवसीय यात्रा के कार्यक्रमों को सम्पन्न कर के स्वदेश के लिए रवाना हो चुके हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.