कर्नाटक में मची राजनीतिक हलचल के बीच कांग्रेस ने आज यानी शुक्रवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है. सिद्धारमैया की अध्यक्षता में हुई सीएलपी की बैठक के बाद उन्होंने कहा, '79 में 76 विधायक बैठक में मौजूद रहे. मैं बैठक से नदारद रहने वाले विधायकों को नोटिस भेजूंगा और स्पष्टीकरण मागूंगा. उसके बाद मैं हाई कमान से बात करूंगा.'
Siddaramaiah, Congress after CLP meeting: 76 MLAs were present physically out of the 79. I will send notice to absentees and seek an explanation. Then I will speak to the high command #Karnataka pic.twitter.com/BEmFfEgqky
— ANI (@ANI) January 18, 2019
कांग्रेस की यह बैठक कई मायने में महत्वपूर्ण थी. माना जा रहा था कि कर्नाटक कांग्रेस के कई नेता असंतुष्ट चल रहे थे और वो किसी भी समय बीजेपी में शामिल हो सकते थे. उन्हें मनाने के लिए ही पार्टी ने यह विधायक दल आयोजित की थी.
बैठक के बाद सिद्धारमैया ने एएनआई से कहा, नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत अन्य केंद्रीय मंत्री हमारी सरकार गिराने के पीछे पड़े हैं. वह हमारे विधायकों को 50-70 करोड़ रुपए घूस का ऑफर देते हैं. मेरे पास इसके सबूत हैं. कैसे एक चौकिदार के पास इतने पैसे हो सकते हैं?
Siddaramaiah, Congress: Including Narendra Modi, Amit Shah and central ministers are also involved in this process of destabilising our Govt. They approached our MLAs with huge offers of 50-70 crores. I have proof. How come a Chowkidar has so much money? #Karnataka https://t.co/qlVytYgdfe
— ANI (@ANI) January 18, 2019
विधायक दल की बैठक के बाद कर्नाटक कांग्रेस के सभी विधायक ईगलटन रिसॉर्ट के लिए रवाना हो गए.
Bengaluru: Congress MLAs move to Eagleton resort after CLP meeting pic.twitter.com/Y2W9t0ZGEK
— ANI (@ANI) January 18, 2019
यहां पहुंचकर कांग्रेस विधायक सौम्या रेड्डी ने कहा,' हम छोड़ने वाले नहीं हैं, हम साथ काम कर रहे हैं, हमें काम करने दो. हम सब ईगलटन रिसोर्ट जा रहे हैं, यहां हमारा एक दिन का प्रवास होगा, शायद शक्ति प्रदर्शन. हम यहां आगामी संसदीय चुनावों पर भी चर्चा करेंगे.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.