एनआईए ने आज आरोपी डॉ मुतुम श्यामो सिंह (पूर्व निदेशक जवाहरलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हॉस्पिटल, इंफाल) के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया. सिंह की कथित तौर पर कंगालीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी) के साथ सक्रिय भागीदारी थी इसी आरोप में उनके खिलाफ केस दायर किया गया है.
NIA today filed a supplementary chargesheet against accused Dr Mutum Shyamo Singh (former director Jawaharlal Nehru Institute of Medical Sciences Hospital, Imphal) for his allegedly active involvement with Kangleipak Communist Party (KCP).
— ANI (@ANI) December 28, 2018
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चार्जशीट पर विचार के लिए 16 जनवरी की तारीख तय की है. एनआईए ने केसीपी की गतिविधियों की जांच के दौरान लगभग 48 लाख जब्त किए. एनआईए ने आरोप लगाया कि केसीपी के समर्थन में काम करते हुए श्यामो सिंह द्वारा ये राशि वसूली गई. एनआईए ने उसे जुलाई 2018 में गिरफ्तार किया था.
Delhi's Patiala House Court fixes Jan 16 for consideration on chargesheet. NIA seized approx 48 lakh during investigation into activities of KCP. NIA alleged that the amount collected by Shyamo Singh, as part of his activities in support of KCP. NIA had arrested him in July 2018.
— ANI (@ANI) December 28, 2018
एनआईए (नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी) ने जवाहर लाल नेहरू इंस्टिच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के पूर्व निदेशक श्यामो सिंह के इंफाल स्थित घर पर सोमवार को छापेमारी की जिसमें उन्हें घर से 40,03,000 (चालीस लाख तीन हजार रुपए) की नकदी और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए. इसके अलावा एक लाख रुपए के पुराने नोट के साथ साथ 700 ग्राम सोना भी बरामद हुआ.
एजेंसी ने इन सभी संपत्तियों को जब्त कर लिया है. एनआईए के अधिकारी व प्रवक्ता आलोक मित्तल ने बताया कि इस मामले में एनआईए ने 12 फरवरी 2017 को एक एफआईआऱ दर्ज करवाई थी. और उसमें श्यामो सिंह के आतंकी संगठन कांगलीपक कम्यूनिस्ट पार्टी से होने का आरोप लगाया गया था.
ये संगठन आतंक फैलाने के लिए फंड, हथियार व विस्फोटक जमा करता है. इस संगठन को केंद्र व राज्य सरकारों ने प्रतिबंधित कर रखा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.