शिवसेना ने कहा है कि बीजेपी के शासन से नाखुश जनता मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार है. साथ ही उसने दावा किया है कि महाराष्ट्र सरकार में शामिल उसके मंत्री इस्तीफा देने के लिए एकदम तैयार हैं और पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं.
इसस पहले, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी बीजेपी के साथ चल रही गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने की धमकी दी है. न्यूज 18 इंडिया को दिए इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर कई तरह के आरोप लगाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी खरी-खोटी सुनाई. शिवसेना नेता ने पीएम मोदी को दूसरों के बाथरूम में झांकने से परहेज करने की सलाह दी.
उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास अब इस तरह का दावा करने के अलावा कोई हथियार नहीं बचा है कि बृह्नमुंबई महानगर पालिका का कामकाज पारदर्शी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘अगर उनके दावों में सच्चाई है तो वे हमारे साथ सत्ता में क्यों बने हुए हैं. क्या वे सत्ता का सुख उठाना चाहते हैं.’
मुंबई और राज्य के अन्य शहरों में होने वाले निकाय चुनावों में बीजेपी के साथ मतभेद के चलते शिवसेना प्रमुख ने फडनवीस सरकार को ‘नोटिस पीरियड’ में रखा हुआ है और इस कारण पार्टी मंत्रिमंडल से बाहर होने की धमकी दे रही है.
यह भी पढ़ें: फडनवीस सरकार का साथ छोड़ क्यों नहीं देती शिवसेना?
कायानडे ने कहा, ‘हमारे मंत्रियों की मंत्रिमंडल में कोई आवाज नहीं है, वे (भाजपा) मंत्रिमंडल की बैठक को पारदर्शी नहीं बनाते और कामकाज के आक्रमक तरीके में बदलाव नहीं लाते तो सेना के सारे मंत्री हटने के लिए तैयार हैं और पार्टी प्रमुख के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं.’
उन्होंने कहा कि शिवसेना ही नहीं जनता भी बीजेपी से तंग आ चुकी है और मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार हैं.
इस बीच शरद पवार की अगुआई वाली एनसीपी ने शिवसेना को सरकार से समर्थन वापस लेने की चुनौती दी है और कहा कि वे मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार हैं.
पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, ‘शिवसेना के पास सरकार को छोड़ने की हिम्मत नहीं है. अगर वह ऐसा करती है तो एनसीपी किसी पार्टी का समर्थन नहीं करेगी और फिर से चुनाव कराने की मांग करेगी.’
(पीटीआई इनपुट्स के साथ)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.