प्रियंका गांधी के राजनीति में सक्रिय होने की खबर के बाद ही सियासी हलचल तेज है. हर राजनीतिक पार्टी ने अपनी सुविधा के हिसाब से प्रतिक्रिया दी है. अब शिवसेना ने प्रियंका की तारीफ की है और उन्हें कांग्रेस की हुकुम की रानी कहा है.
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में प्रियंका गांधी की तारीफ करते हुए लिखा है कि प्रियंका गांधी अपनी दादी की ही तरह कांग्रेस के लिए हुकुम की रानी साबित हो सकती हैं. इसमें लिखा गया है कि अगर प्रियंका गांधी की तोप चली और भीड़ उमड़ने लगी तो वो पार्टी की हुकुम की रानी साबित हो सकती हैं.
शिवसेना ने लेख में रॉबर्ट वाड्रा का जिक्र करते हुए भी कहा है कि अब जब प्रियंका राजनीति में सक्रिय होंगी तो उनके पति रॉबर्ट वाड्रा पर चल रहे मामले भी सामने आएंगे.
पार्टी वंशवादी राजनीति पर कांग्रेस का बचाव करती हुई भी नजर आई. इसमें लिखा गया कि लोग कहते हैं कि कांग्रेस वंशवादी राजनीति करती है लेकिन उन्हें ये समझने की जरूरत है कि सालों से देश उनको स्वीकृति दे रहा है.
पार्टी की ओर से लिखा गया कि इसमें समस्या क्या है? गांधी-नेहरू परिवार बीजेपी के लिए चुनौती है, इसलिए वो उनसे डरते हैं. प्रियंका गांधी में इंदिरा गांधी की छवि है और वो साबित कर सकती हैं कि वो भी इंदिरा जी की तरह पार्टी की हुकुम की रानी बनेंगी.
इसके अलावा इस संपादकीय में राहुल को विफल बताने वाले बयानों को भी नकारा गया है. पार्टी ने कहा कि लोग कर रहे हैं कि राहुल विफल हो गए हैं इसलिए प्रियंका को सामने ले आ रहे हैं, उन्हें समझना चाहिए कि राहुल ने पार्टी को तीन जीत दिलाकर उसे नया जीवन दिया है. उन्होंने राफेल मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरकर उसकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
इसके अलावा शिवसेना नेता संजय राउत भी राहुल गांधी की तारीफ करते नजर आए. संजय राउत ने कहा था कि राहुल गांधी झूठे वादे नहीं करते. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अभी सत्ता में नहीं हैं, तो अभी तक तो उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को सही वक्त पर सक्रिय किया है. वो पार्टी के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकती हैं.
Sanjay Raut, Shiv Sena on his statement that Rahul Gandhi doesn't give false assurances & the appointment of Priyanka Gandhi Vadra: Till now, he has not as he is not in power; Congress has appointed Priyanka Gandhi Vadra at the right time. She is a trump card for Congress. pic.twitter.com/7SaRzsgBvy
— ANI (@ANI) January 25, 2019
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.