live
S M L

पाकिस्तान की बोली का जवाब गोली से दिया जाना चाहिए: शिवसेना

पाक आर्मी चीफ जनरल बाजवा ने शुक्रवार पाकिस्तान के रक्षा दिवस के मौके पर कश्मीर को लेकर भड़काऊ बयान दिया था

Updated On: Sep 08, 2018 01:59 PM IST

FP Staff

0
पाकिस्तान की बोली का जवाब गोली से दिया जाना चाहिए: शिवसेना

पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल जावेद बाजवा के जम्मू-कश्मीर वाले बयान को लेकर भारत में गुस्सा है. अब शिवसेना ने भी इस बयान पर गुस्सा जताते हुए केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं.

शनिवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को जनरल बाजवा के बयान को धमकी बताया और कहा कि प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री से इस संबंध में सवाल पूछे जाने चाहिए.

राउत ने कहा, 'जिस तरीके से जनरल बाजवा ने भारत को धमकी दी है, उसपर प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री से सवाल होने चाहिए. चुनाव के वक्त बीजेपी और नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वो पाक अधिकृत कश्मीर को भारत का हिस्सा बनाएंगे. अब हम इस बारे में उनसे पूछना चाहिए था.'

राउत ने कहा कि 'इस सरकार को पांच साल होने जा रहे हैं. जब आपने वोट मांगते हुए ये वादा किया था, तब हमने आपके लिए तालियां बजाई थीं. अब आपकी वो ताकत कहां गई? पाकिस्तान के साथ हमको जो व्यवहार करना चाहिए, वो व्यवहार गोली का नहीं बोली का होना चाहिए.'

बता दें कि पाक आर्मी चीफ जनरल बाजवा ने शुक्रवार पाकिस्तान के रक्षा दिवस के मौके पर कश्मीर को लेकर भड़काऊ बयान दिया था. बाजवा ने कहा था, 'मैं भारत के कब्जे वाले कश्मीर के लोगों को सलाम करता हूं, जो मजबूती से खड़े हैं और पूरी बहादुरी से लड़ रहे हैं.' कार्यक्रम के दैरान बाजवा ने भारत पर निशाना साधते हुए यह प्रण लिया कि जो भी उनके देश के तरफ आंख उठाएगा, उसे वो करारा जवाब देंगे.

बाजवा ने ये भी कहा कि 'हम बॉर्डर पर बह रहे खून का बदला लेंगे. हमें बांटने की तमाम कोशिशें होती रहती हैं, पर मैं अपने देशवासियों और जवानों को सलाम करता हूं कि उन्होंने देश को बुरे से बुरे समय में भी बचाए रखा.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi