live
S M L

अयोध्या में बोले ठाकरे- चुनावों से पहले सब राम-राम जपते हैं और बाद में आराम करते हैं

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि केवल चुनाव से पहले ही सब राम का नाम लेते हैं और चुनावों के बाद भूल जाते हैं

Updated On: Nov 25, 2018 12:40 PM IST

FP Staff

0
अयोध्या में बोले ठाकरे- चुनावों से पहले सब राम-राम जपते हैं और बाद में आराम करते हैं

एक तरफ जहां अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर विशव हिंदु परिषद धर्म सभा कर रही है तो वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी रविवार को रामलला के दर्शन अयोध्या पहुंचे. रामलला के दर्शन करने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की.

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि केवल चुनाव से पहले ही सब राम का नाम लेते हैं और चुनावों के बाद भूल जाते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय तो सब लोग राम-राम करते हैं और चुनाव बाद बस आराम करते हैं.

उद्धव ठाकरे ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैंने सुना था कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मंदिर था, है और रहेगा. यह तो हमारी धारणा है. हमारी भावना है. दुख इस बात का है कि वो दिख नहीं रहा है. वो मंदिर दिखेगा कब. जल्द से जल्द उसका निर्माण होना चाहिए'

अयोध्या जाने का कोई छिपा एजेंडा नहीं

उन्होंने साफ किया कि वे अयोध्या सिर्फ रामलला के दर्शन के लिए आए हैं. इसमें उनका कोई छिपा एजेंडा नहीं है. उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर यह सरकार राम मंदिर नहीं बनाएगी तो यह सरकार नहीं रहेगी पर मंदिर जरूर बनेगा

उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि, 'अगर मामला अदालत के पास ही जाना है तो चुनाव के प्रचार के दौरान उसे इस्तेमाल न करें और बता दो कि भाइयों और बहनों हमें माफ करो ये भी हमारा एक चुनावी जुमला था. हिंदुओं और उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ न करें, यही कहने मैं यहां आया हूं.'

ठाकरे ने कहा, 'हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. अटल जी ने कहा कि था हिंदू मार नहीं खाएगा. वो दिन चले गए. अब हिंदू ताकतवर हो गया है. अब हिंदू मार तो खाएगा ही नहीं, अब चुप भी नहीं बैठेगा.'

राम मंदिर निर्माण को लेकर उद्धव ठाकरे बोले कि उस जगह में कुछ तो चेतना है. लेकिन दर्शन के लिए जाते वक्त मुझे लगा कि मैं रामलला के दर्शन के लिए मंदिर जा रहा हूं या जेल जा रहा हूं.

शनिवार को अयोध्या पहुंचे थे ठाकरे

उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ शनिवार को अयोध्या पहुंचे और सरयू तट पर आरती की. उन्होंने साधू संतों और महाराष्ट्र से हजारों की संख्या में आए शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'जब वे अयोध्य आ रहे थे, तो लोग उनसे पूछ रहे थे कि क्या राजनीति करने पहुंच रहे हो. मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं. मैं आज कुंभकर्ण बनी बीजेपी को जगाने आया हूं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi