live
S M L

शाह के बयान पर बोली शिवसेना- ऊपर चढ़ने की कोशिश करोगे तो सींग से उठाकर पटक देंगे

शिवसेना सांसद संजय राऊत ने शाह के बयान पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया, हम खोखली धमकियों से नहीं डरते. हम बाघ का कलेजा रखते हैं. ये दिखाने का समय आ गया है.

Updated On: Jan 07, 2019 11:43 AM IST

FP Staff

0
शाह के बयान पर बोली शिवसेना- ऊपर चढ़ने की कोशिश करोगे तो सींग से उठाकर पटक देंगे

लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना को चेतावनी दी थी कि अगर उनके सहयोगी साथ नहीं आएंगे तो वो उन्हें चुनावों में पटक देंगे. अमित शाह की चेतावनी के बाद अब शिवसेना ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है.

शिवसेना सांसद संजय राऊत ने शाह के बयान पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया, 'हम खोखली धमकियों से नहीं डरते. हम बाघ का कलेजा रखते हैं. ये दिखाने का समय आ गया है. हम अफजल खान और औरंगजेब को भी पटखनी दे चुके हैं ये कोई भूले नहीं.'

वहीं शिवसेना ने ट्विटर पर उद्धव ठाकरे की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, याल अंगावर तर घेऊ शिंगावर!!' यानी 'ऊपर चढ़ने की कोशिश करोगे तो सींग से उठाकर पटक देंगे.'

क्या था अमित शाह का बयान?

रविवार को महाराष्ट्र के लातुर में शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि, पार्टी कार्यकर्ताओं को गठबंधन की संभावना के भ्रम से दूर रहना चाहिए. अगर सहयोगी दल हमारे साथ आते हैं तो हम उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे, नहीं तो हम उन्हें 'पटक देंगे.' पार्टी कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर तैयारी करना चाहिए.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तरफ से बीजेपी कार्यकर्ताओं को राज्य की 48 लोकसभा सीटों में 40 पर जीत हासिल करने का लक्ष्य दिए जाने के फौरन बाद शाह ने ये बयान दिया.

वहीं इन बयानों पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए शिवसेना ने कहा था कि उसे जो भी चुनौती देगा, उसका सामना करने को वह तैयार है. शिवसेना ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि उसकी (बीजेपी की) योजना 40 सीट जीतने की है. इसका मतलब है कि वह ईवीएम में छेड़छाड़ करने पर निर्भर है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के एक सहयोगी ने कहा, 'जो हम पर हमला कर रहे हैं, हम निश्चित तौर पर उन्हें हराएंगे.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi