लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना को चेतावनी दी थी कि अगर उनके सहयोगी साथ नहीं आएंगे तो वो उन्हें चुनावों में पटक देंगे. अमित शाह की चेतावनी के बाद अब शिवसेना ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है.
शिवसेना सांसद संजय राऊत ने शाह के बयान पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया, 'हम खोखली धमकियों से नहीं डरते. हम बाघ का कलेजा रखते हैं. ये दिखाने का समय आ गया है. हम अफजल खान और औरंगजेब को भी पटखनी दे चुके हैं ये कोई भूले नहीं.'
शिवसेना पोकळ धमक्या आणि पाद्रया पावटयांच्या इशारयाना कधीच घाबरली नाही. शिवसेनेचे काळीज वाघाचे आहे. महाराष्ट्र गांडूची अवलाद नाही हे सिद्ध करण्याची वेळ आली आहे. अफजल खान आणि औरंगजेबास आम्हीच "पटकवले" आहे. इतक्या लवकर विसरलात?
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) January 7, 2019
वहीं शिवसेना ने ट्विटर पर उद्धव ठाकरे की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, याल अंगावर तर घेऊ शिंगावर!!' यानी 'ऊपर चढ़ने की कोशिश करोगे तो सींग से उठाकर पटक देंगे.'
याल अंगावर तर घेऊ शिंगावर!! pic.twitter.com/41h04EwVNa
— ShivSena - शिवसेना (@ShivSena) January 6, 2019
क्या था अमित शाह का बयान?
रविवार को महाराष्ट्र के लातुर में शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि, पार्टी कार्यकर्ताओं को गठबंधन की संभावना के भ्रम से दूर रहना चाहिए. अगर सहयोगी दल हमारे साथ आते हैं तो हम उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे, नहीं तो हम उन्हें 'पटक देंगे.' पार्टी कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर तैयारी करना चाहिए.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तरफ से बीजेपी कार्यकर्ताओं को राज्य की 48 लोकसभा सीटों में 40 पर जीत हासिल करने का लक्ष्य दिए जाने के फौरन बाद शाह ने ये बयान दिया.
वहीं इन बयानों पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए शिवसेना ने कहा था कि उसे जो भी चुनौती देगा, उसका सामना करने को वह तैयार है. शिवसेना ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि उसकी (बीजेपी की) योजना 40 सीट जीतने की है. इसका मतलब है कि वह ईवीएम में छेड़छाड़ करने पर निर्भर है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के एक सहयोगी ने कहा, 'जो हम पर हमला कर रहे हैं, हम निश्चित तौर पर उन्हें हराएंगे.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.